
संतनगर। उपनगर में तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने अपनी टीम व पुलिस प्रशासन के साथ यहां के कपड़ा बाजार में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर जो व्यापारी तथा उनके कर्मचारी बिना मास्क के बैठे देखे गए या दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। उनके एक हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के चालान बनाए गए इस कार्रवाई से समूचे कपड़ा तथा अन्य बाजारों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारी तो अपनी दुकानें बंद कर घर की तरफ रुखसत हो गए। तहसीलदार ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्परिणामों को देखते हुए दुकान पर खुद तथा कर्मचारियों को मास्क अवश्य पहिनाएं तथा ग्राहकी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए हैं सैनिटाइजर आदि करें। जिन व्यापारियों के चालान बनाए गए उनमें सच्चा सौदा ओनर रमेश किशनानी चालन बिना मास्क के रूपये 10 हजार, हरदेव दुपट्टा कलेक्शन बिना मास्क 10 हजार ज्योति ऑप्टिशियन चालान 2 हजार एक अन्य कपड़े की दुकान एक हजार का चालन बनाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved