img-fluid

iPhone 16E Launched: एप्पल का iPhone 16E लॉन्च, सस्ते में मिलेगा लाख रुपये वाले फोन का फीचर

February 20, 2025

नई दिल्ली । एप्पल(Apple )ने इस बार सितंबर से पहले ही नया स्मार्टफोन लॉन्च(New smartphone launch) कर दिया है. हालांकि iPhone 17 सीरीज (iPhone 17 Series)के लिए सितंबर तक का इंतजार(wait till september) करना होगा, लेकिन इसी बीच एक सस्ता iPhone आ चुका है. भारतीय मार्केट के। लिहाज से इसे सस्ता कहना शायद ठीक नहीं होगा. Apple ने दावा किया है कि iPhone 16E की बैटरी पूरे दिन चलेगी. कंपनी का क्लेम है कि ख़ुद के डिज़ाइन किए गए चिपसेट की वजह से इस फ़ोन की बैटरी ज्यादा बैकअप देगी. 26 घंटे वीडियो प्लेबैक का भी दावा किया गया है.

iPhone SE अब ऑफिशियली डेड हो चुका है. अब तक उम्मीद थी की कंपनी नया SE लेकर आएगी, लेकिन कंपनी ने अब E सीरीज लाने का फैसला किया है. iPhone 16E में भी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर मिलेगा. iPhone 16e के लिए प्री ऑर्डर इस शुक्रवार से स्टार्ट होगा और सेल 28 फरवरी से होगी. इस हैंडसेट में पावरफुल A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो iPhone 16 में भी है.

iPhone 16E: Specifications

iPhone 16E में सिर्फ एक ही रियर कैमरा दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल का है. डिजाइन लैंग्वेज कमोबेश iPhone 16 जैसा ही है. इसमें भी USB Type C पोर्ट दिया गया है.

iPhone 16E में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में भी फेस आईडी का सपोर्ट है यानी इस बार टच आईडी नहीं है. iPhone 16E में कस्टमाइजेबल ऐक्शन बटन भी दिया गया है. हालांकि इसमें कंपनी ने कैमरा कंट्रोल नहीं दिया है जो iPhone 16 सीरीज़ में मिलता है. iPhone 16E में A18 चिपसेट दिया गया, यही चिपसेट iPhone 16 में भी है. यानी इस फ़ोन में Apple Intelligence काम करेगा. बता दें कि ये फीचर iPhone 15 में भी नहीं मिलता है.

iPhone 16E का बेस वेरिएंट 128GB से शुरू होता है यानी अब iPhone का कोई भी नया मॉडल 64GB के साथ नहीं है. इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और अच्छी बात ये है कि ये फ़ोन काफी हद तक वॉटर रेजिस्टेंट भी है. iPhone 16E पहला iPhone है जिसमें कंपनी का ख़ुद का मॉडम लगा है. इससे पहले तक कंपनी Qualcomm के मॉडम यूज करती है, लेकिन ये अगर सक्सेस रहा तो आगे भी कंपनी अपने मॉडम ही यूज करेगी.

iPhone SE India Price

iPhone 16E को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में iPhone 16e के बेस वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में उपलब्ध होगा.

भारत समेत 59 देशों में इस फोन को 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. वहीं इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होगी. फोन के साथ सिलिकॉन कवर पांच कलर ऑप्शन में मिलेगा. सिलिकॉन कवर के लिए यूजर्स को 3900 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे.

iPhone SE Satellite Calling Feature

Apple iPhone 16E में 3nm A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो सबसे पहले iPhone 16 में सितंबर 2024 में इस्तेमाल किया था. यह हैंडसेट Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आएगा. यह एक 5G सपोर्ट हैंडसेट है. इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही इसमें Apple की Emergency SOS सर्विस भी मिलेगी, जो सेटेलाइट बेस्ड है.

iPhone 16E में विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी दिया गया है जो iPhone 16 लाइनअप में मिलता है. ऐक्शन बटन के ज़रिए यूजर्स विजुअल इंटेलिजेंस ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

Share:

  • महाकुंभ में धार्मिक जमावड़ा बना पर्यावरण के लिए बड़ी चुनौती, मुख्य सचिव बोले- धर्मगुरू निकाल सकते हैं समाधान

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । दुनिया का सबसे बड़े धार्मिक जमावड़ा पर्यावरण (Environment) के लिए भी एक बड़ी चुनौती है.हालांकि भारत (India) के आध्यात्मिक नेता इस पर्व को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की कोशिशों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.भारत की 140 करोड़ आबादी का करीब एक तिहाई हिस्सा महाकुंभ (Maha Kumbh) के मेले में अपनी हाजिरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved