img-fluid

IPL 2021 : सीएसके ने सनराइज हैदराबाद को छह विकेट से हराया

October 01, 2021

शारजाह। IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुरुवार की रात शारजाह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 6 विकेट से हरा दिया। धोनी की टीम ने जीत के लिए 135 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया। इसके साथ ही आईपीएल तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली। चेन्नई से हारकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।


टीम की जीत में एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम रोल निभाया और 38 गेंदों में 45 रन बनाये। फाफ डुप्लेसी ने भी उनका पूरा साथ दिया और 36 गेंदों में 41 रन बनाये। इसके बाद उतरे मोइन अली ने 17 रनों का योगदान दिया। इस मैच में सुरेश रैना कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बना कर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद अंबाती रायुडू और कप्तान धोनी ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाये।

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 46 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन की सर्वाधिक पारी खेली। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद दोनों ने 18-18 रन बनाये। अभिषेक ने 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि समद ने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। अफगानी खिलाड़ी राशिद खान ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाये।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने 11 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 11 रन बनाये और उन्हें ब्रावो ने पगबाधा किया। ओपनर जैसन रॉय सात गेंदों में दो रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। प्रियम गर्ग 10 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए जबकि जैसन होल्डर पांच गेंदों में पांच रन बनाकर बॉउंड्री पर दीपक चाहर के हाथों बेहतरीन कैच के जरिये आउट हुए।

चेन्नई के लिए उसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि कैरेबियाई आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 37 रन पर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने तीन ओवर में मात्र 14 रन देकर एक विकेट लिया।

चेन्नई ने जवाब में 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर जीत हासिल की और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी छक्का मारा और टीम को 11 मैचों में नौंवीं जीत दिलाई। चेन्नई की टीम ने 11 मैचों में 9 में जीत दर्ज कर 18 अंक हासिल किये हैं। जबकि हैदराबाद ने 11 मैचों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 4 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

Share:

  • भोपालः 2 करोड़ लागत की शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

    Fri Oct 1 , 2021
    भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत फिर से हो गई है। राजधानी में गुरुवार को तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना अशोका गार्डन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान करीब दो करोड़ की लागत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved