img-fluid

IPL 2022 Final: हार्दिक पांड्या ने ऐसे किया आलोचकों का मुंह बंद, जानिए

May 30, 2022

नई दिल्ली। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया। गुजरात ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

उसने रविवार (29 मई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत में किसी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। हार्दिक ने फाइनल में पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद मुश्किल समय में 30 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। हार्दिक ने जबरदस्त वापसी की, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा है।



पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा आलोचना हुई थी वो हार्दिक थे। टीम इंडिया पर यह आरोप लगा था कि अनफिट होने के बावजूद उन्हें टीम में रखा गया। टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्हें अगली सीरीज से बाहर कर दिया गया। इसके बाद हार्दिक ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। इस पर क्रिकेट पंडितों ने उन्हें घमंडी बताया। हार्दिक की आलोचना हुई, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह ऑलराउंडर धमाकेदार वापसी की तैयारी में जुटा है।
बता दें कि गुजरात टाइटंस आईपीएल की नई टीम बनी और उसने हार्दिक को कप्तान चुनकर सबको हैरान कर दिया। इस ऑलराउंडर के पास आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था। यहां तक घरेलू मैचों में भी उन्होंने कप्तानी नहीं की। कप्तान चुनने के बाद गुजरात ने नीलामी में चौंकाया। उसने स्टार खिलाड़ियों को नहीं खरीदा। ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, विजय शंकर, मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ियों को खरीदने पर टीम की आलोचना हुई।
हार्दिक ने इन खिलाड़ियों को एकत्रित किया। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पहले ही मैच में जीत हासिल करने के बाद तहलका मचा दिया। टीम ने लीग राउंड में लगातार तीन जीत के साथ शुरुआत की। लोग गुजरात के इस प्रदर्शन से हैरान थे। हार्दिक की टीम ने 14 में से 10 मैच जीत लिए। अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। उसके बाद पहले क्वालीफायर में राजस्थान को हराया। फिर इसी टीम को फाइनल में शिकस्त दी।
हार्दिक ने जिस स्टाइल में कप्तानी की, वह महेंद्र सिंह धोनी जैसी थी। मैदान पर शांत रहकर खिलाड़ियों से बेस्ट निकलवाया। धोनी को बड़ा भाई मानने वाले हार्दिक सीजन में ‘कूल कैप्टन’ के रूप में सामने आए। उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा किया और लगातार बदलाव नहीं किए। खुद निचले क्रम से मध्यक्रम में आए। मैच फिनिश करने के लिए डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान पर विश्वास किया। गेंदबाजी में हार्दिक ने लगातार गेंदबाजों को रोटेट किया। मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान के साथ मिलकर सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण बनाया।
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा 35 साल के हैं। वो ज्यादा से ज्यादा तीन साल और कप्तानी कर सकते हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर उनके विकल्प माने जाते हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। आईपीएल खिताब जीतकर वो खास कप्तानों की सूची में शामिल हो गए। यहां तक कि हार्दिक की दावेदारी अब राहुल, पंत, बुमराह और अय्यर से भी ज्यादा मजबूत हो गई है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह भविष्यवाणी की है कि हार्दिक निकट भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे।

Share:

  • रईसी में ही आगे नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ भी हैं मस्क, सैलरी जान चौंक जाएंगे आप

    Mon May 30 , 2022
    नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सिर्फ रईसी में ही सबसे आगे नहीं हैं, बल्कि दुनिया की फॉर्च्यून-500 कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने के मामले में अव्वल नंबर पर हैं। फॉर्च्यून लिस्ट के अनुसार, उन्हें दुनिया की किसी भी कंपनी के सीईओ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved