img-fluid

IPL 2022: आज हैदराबाद का आरसीबी से होगा सामना, चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली

May 08, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) से होगा। यह मुकाबला रविवार (08 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।


वहीं, आईपीएल के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। यह मुकाबला रविवार (08 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

अब तक RCB ने छह मैच जीते हैं, जबकि SRH ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। SRH को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है और वह हर हाल में जीत की राह में लौटने का प्रयास करेगी। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में SRH की टीम ने बढ़त बनाई है। अब तक 20 में से 12 मैचों में SRH और आठ में RCB को जीत मिली है। SRH ने 12 में से एक मैच सुपर ओवर में जीता है।

विराट कोहली SRH के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक 569 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।हैदराबाद की वर्तमान टीम से केन विलियमसन (367) ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। RCB ने अपने पिछले मैच में CSK के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जिसमें महिपाल लोमरोर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनका अगले मैच में खेलना तय है।

IPL 2022 में डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी दिखी है। RCB विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

संभावित एकादश: डु प्लेसिस (कप्तान), कोहली, पाटीदार, मैक्सवेल, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), लोमरोर, हसरंगा, हर्षल, सिराज और हेजलवुड।

SRH को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है और टीम जीत की राह से भटक चुकी है। अपने पिछले मैच में SRH को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शिकस्त मिली थी। उस मैच में निकोलस पूरन ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया था। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर सब महंगे साबित हुए थे। मार्को जेन्सेन की टीम में वापसी हो सकती है।

संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्करम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, मार्को, गोपाल, भुवनेश्वर, त्यागी और उमरान।

IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में से दो में DC को जीत मिली है। मौजूदा सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत है।

DC ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने तेज अर्धशतक लगाए थे। चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाने वाले अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है। मनदीप सिंह की जगह पृथ्वी शॉ टीम में लौट सकते हैं।

संभावित एकादश: वॉर्नर, पृथ्वी, मार्श, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित, पॉवेल, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, खलील और नोर्खिया।

रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पिछले कुछ मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। कॉनवे ने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं। गेंदबाजी में महेश तीक्षाना ने अब तक सात मैचों में 11 विकेट ले लिए हैं। अनुभवी रॉबिन उथप्पा और अम्बाती रायुडू से CSK की टीम उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

संभावित एकादश: गायकवाड़, कॉनवे, मोईन, उथप्पा, रायुडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, प्रिटोरियस, सिमरजीत, मुकेश और तीक्षना।

Share:

  • पाइक विद्रोहः आजादी की पहली लड़ाई, इतिहास में पराई

    Sun May 8 , 2022
    – प्रमोद भार्गव आदिवासी असंतोष के प्रतीक ओडिशा के ‘पाइक विद्रोह’ को भी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा प्राप्त है। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध ओडिसा में पाइक जनजाति के लोगों ने जबरदस्त सशस्त्र एवं विद्रोह किया था। इससे कुछ समय के लिए पूर्वी भारत में फिरंगी सत्ता की चूलें हिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved