
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) को तीन रनों से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर (59*) की बदौलत 165/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में LSG के लिए मार्कस स्टोइनिस (17 गेंद 38* रन) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 15 ओवर में 92/4 का स्कोर बनाया था। हेटमायर (59*) और रविचंद्रन अश्विन (28) की बदौलत राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 73 रन बनाते हुए अच्छा स्कोर हासिल किया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 14 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डिकॉक (39) ने काफी संघर्ष किया, लेकिन युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर राजस्थान को जीत दिलाई।
67 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद शिमरोन हेटमायर ने राजस्थान के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। 17वें ओवर की समाप्ति तक हेटमायर 25 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 18वें और 19वें ओवर में दो-दो छक्के लगाए और फिर आखिरी ओवर में भी एक छक्का लगाया। 2020 से हेटमायर (28) डेथ ओवर्स में तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पारी की पहली गेंद पर आउट हुए। यह इस सीजन दूसरा मौका है जब वह पारी की पहली गेंद पर आउट हुए हैं। 2016 सीजन में पहली बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले राहुल पिछली पांच पारियों में दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह एक सीजन में दो बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में 150 विकेट हासिल कर लिए हैं। वह IPL में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बने हैं।। इसके अलावा वह दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। IPL में सबसे तेज 150 विकेट पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा (105 मैच) ने लिए हैं। स्पिनर्स में अब तक अमित मिश्रा (140 मैच) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved