img-fluid

IPL 2022: इस बार नये फॉर्मेट में खेला जाएगा आईपीएल, टीमों को दो ग्रुप में बांटा

February 26, 2022

मुम्बई। बीते गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की गवर्निंग काउंसिल बैठक (governing council meeting) हुई, जिसमें आगामी सीजन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस अहम बैठक में यह स्पष्ट हो गया कि इस बार हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें 14-14 लीग मैच खेलेंगी। इसके अलावा पांच-पांच टीमों को ग्रुप-A और ग्रुप-B में रखा गया है। बता दें 26 मार्च से 29 मई के बीच IPL 2022 खेला जाएगा।


सभी 10 टीमों को दो भागों में ग्रुप-A और ग्रुप-B के रूप में बराबर बांटा गया है। ग्रुप-A की सभी टीमें दो बार आपस में मैच खेलेंगी। इसके अलावा ग्रुप-A की टीम ग्रुप-B की किसी एक टीम से दो बार जबकि बची हुई चार टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेगी। ऐसे ही फॉर्मेट में ग्रुप-B की टीमें भी मैच खेलेंगी। ऐसे में प्रत्येक टीम 14-14 लीग मुकाबले खेल पाएगी।

ऐसे बांटी गई हैं टीमें
ग्रुप-A: MI, KKR, RR, DC, LSG.
ग्रुप-B: CSK, SRH, RCB, PBKS, GT.

कोई भी टीम दूसरे ग्रुप के ठीक सामने वाली टीम के खिलाफ दो मैच खेलेंगी। जैसे MI अपने ग्रुप की सभी टीमों से दो मैच और दूसरे ग्रुप के ठीक सामने वाली CSK के खिलाफ दो मैच खेलेगी और बाकी अन्य टीमों से सिर्फ एक मैच खेलेंगी। शीर्ष-4 टीमें दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। IPL 2022 में दो अलग-अलग अंक तालिका नहीं होंगे।

वानखेड़े और डीवाई पाटिल में खेले जाएंगे 20-20 मैच
BCCI से यह भी स्पष्ट हुआ है कि सभी लीग मैचों का आयोजन महाराष्ट्र में किया जाएगा, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग के सभी मैच चार मैदानों में खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) मैदान में 15 मैच खेले जाने तय हुए हैं।

वानखेड़े और डीवाई पाटिल में प्रत्येक टीम खेलेगी चार-चार मैच
प्रत्येक टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में तीन-तीन मैच खेलेगी। यह फॉर्मेट 2011 के सीजन की तरह खेला जाएगा, जब लीग 10 टीमों के बीच खेली गई थी। उस सीजन में पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल के रूप में दो नई टीमें खेलते हुए नजर आई थी।

Share:

  • रूस-यूक्रेन युद्ध भारत के व्यापार को करेगा प्रभावित: कैट

    Sat Feb 26 , 2022
    नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने शुक्रवार कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) से भारतीय अर्थव्यवस्था और व्यापार (Indian Economy and Business) के बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। भारतीय बाजार कोरोना महामारी से उबरने का प्रयास कर रहा है। इस युद्ध से कच्चे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved