img-fluid

IPL 2022 : आज RCB और KKR के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

March 30, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।

मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। KKR को पहले मुकाबले में जीत मिली थी तो वहीं RCB ने अपना पहला मैच गंवाया था। KKR जहां लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं RCB जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी।


KKR को पहले मैच में जीत मिली थी और वे प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज शिवम मावी को अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत होगी, लेकिन उनके अलावा अन्य गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा को मौकों का फायदा उठाना होगा।

संभावित एकादश: रहाणे, वेंकटेश, राणा, अय्यर (कप्तान), बिलिंग्स, जैक्सन (विकेटकीपर), रसेल, नरेन, उमेश, मावी और चक्रवर्ती।

RCB ने पहले मैच में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उनके गेंदबाज इसे बचा नहीं पाए थे। मोहम्मद सिराज और युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप काफी महंगे रहे थे, लेकिन सिराज को टीम से बाहर नहीं किया जाएगा। हालांकि, आकाश की जगह अनुभवी सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश: डू प्लेसी (कप्तान), रावत, कोहली, कार्तिक (विकेटकीपर), रदरफोर्ड, शाहबाज, हसरंगा, विली, हर्षल, कौल और सिराज।

Share:

  • अनुच्छेद 370 के पैरोकारों का सच्चाई से परहेज

    Wed Mar 30 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री कश्मीर घाटी से लाखों हिंदुओं के पलायन के पीछे की त्रासदी को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने उजागर किया है। इस देखकर हर संवेदनशील व्यक्ति आहत हुआ है। शर्मनाक यह है कि इस पर वोटबैंक की सियासत शुरू हो गई है। संसद में अनुच्छेद 370 को कायम रखने के लिए जमीन-आसमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved