img-fluid

IPL 2022 : RCB में कौन हो सकता है अगला Captain, इस पूर्व क्रिकेटर ने सुझाया अलग ही नाम

January 26, 2022

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकता है. इससे पहले फरवरी में मेगा ऑक्शन (IPL Mega auction) होना है। इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) (RCB) टीम सबसे ज्यादा तैयारी में जुटी है, क्योंकि इस टीम को अपनी नई टीम के साथ नए कप्तान की भी तलाश है।

दरअसल, पिछले ही सीजन में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में आरसीबी की नजर अब नीलामी में श्रेयस अय्यर या डेविड वॉर्नर को खरीदने पर रहेगी, जिन्हें आसानी से टीम की कमान भी सौंप सकते हैं. वहीं, कुछ का मानना है कि आरसीबी रिटेन किए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी कमान सौंप सकती है।


श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए सही नहीं
इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम को कप्तान के लिए नया नाम सुझाया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस अय्यर के बारे में टीम सोच सकती है, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से मेरी पसंद नहीं हैं. क्योंकि वे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट कोहली और मैक्सवेल के होते हुए उनकी टॉप में जगह बनना मुश्किल है, जबकि अय्यर नंबर-4 से नीचे खेलने में कम्फर्टेबल नहीं हैं. ऐसे में आरसीबी को कप्तानी के लिए मैक्सवेल के पास जाना चाहिए।

जेसन होल्डर को कप्तान बनाना चाहिए
आकाश चोपड़ा ने कहा कि यदि आरसीबी टीम की कप्तानी मैक्सवेल को नहीं मिलती है, तो दूसरा नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर हैं. आरसीबी को नीलामी में होल्डर को खरीदना चाहिए और उन्हें कप्तान बनाना चाहिए. वह आरसीबी टीम के लिए बिल्कुल फिट है, क्योंकि वह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. वह बल्लेबाजी में भी बीच में फिट होता है।

If Maxwell isn’t handed over the #RCB captaincy, how’s Jason Holder as a captaincy candidate? They’re always in need of an all-rounder…understated…knows how to handle Alpha Males in the side. Thoughts? #IPL2022
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 25, 2022

नए कप्तान के लिए बड़ा दांव लगा सकती है आरसीबी
आरसीबी ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. वहीं, कोहली ने टीम का पर्स बढ़ाने के लिए अपनी सैलरी में से दो करोड़ रुपए भी कम कर दिए हैं. ऐसे में आरसीबी टीम नए कप्तान के लिए बड़ा दांव भी लगा सकती है.

Share:

  • मिलिए MP के मिस्टर '26 जनवरी' से, नाम के पीछे है रोचक कहानी

    Wed Jan 26 , 2022
    भोपाल। कहते हैं, नाम (MP’s Mr ’26 January’) में क्या रखा है। अजी नाम (Name) ही तो सबकुछ है. इसलिए तो माता-पिता भी बच्चे के जन्म के बाद सोच-समझकर नाम रखते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। वैसे 26 जनवरी कहते ही सबसे पहले दिमाग में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved