img-fluid

IPL 2023: 405 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, जानिए किस टीम के पास कितना पैसा

December 22, 2022

नई दिल्ली: IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है. इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां अपना स्क्वॉड पूरा करेगी. कोच्चि में शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इस मिनी ऑक्शन में 405 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. शुरू में 10 फ्रेंचाइजियों ने 991 खिलाड़ियों में से 369 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, मगर इसके बाद टीम के कहने पर 36 खिलाड़ियों को और जोड़ा गया. जिसके बाद ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों की संख्या 405 हुई.

मिनी ऑक्शन के लिए चुने गए 405 में से 273 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी है. 132 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं. इनमें कुल 119 कैप्ड यानी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

IPL 2023 में सिर्फ 87 वैकेंसी
सभी 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 87 स्लॉट है, जिसमें 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. यानी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी. ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये की है, जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में 11 खिलाड़ी हैं. 20 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे, जिसमें मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल 2 भारतीय हैं.


हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा पैसा
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा खरीदारी सनराइजर्स हैदराबाद करेगी, जिसमें अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. हैदराबाद के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा है. उसके पास 42.25 करोड़ रुपये बचे हैं. यही नहीं उसे अपना स्क्वॉड पूरा करने के लिए 13 खिलाड़ी खरीदने होंगे, जिसमें 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों का है. हैदराबाद के बाद पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा है. पंजाब के पास 32.2 करोड़ रुपये हैं और ऑक्शन में वो 3 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 9 खिलाड़ी खरीदेगी.

Share:

  • 50 प्रतिशत से अधिक हो सकती है कोरोना की संक्रमण दर चीन के बीजिंग में

    Thu Dec 22 , 2022
    नई दिल्ली । चीन के बीजिंग में (In Beijing, China) कोरोना की संक्रमण दर (Corona’s Infection Rate) 50 प्रतिशत से अधिक हो सकती है (May Exceed 50 Percent), यहां तक कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में (Even in the Most Affected Areas) यह संख्या (This Number) 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है (May Exceed […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved