
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को डबल हेडर के पहले मैच में एक बेहद दमदार मुकाबले की उम्मीद है. एक तरफ गुजरात टाइटंस से हार झेलने के बाद चेन्नई की टीम होगी जिसके लिए मैच करो या मरो का है तो वहीं दूसरी तरफ प्लेऑफ का टिकट हासिल करने से एक कदम दूर राजस्थान रॉयल्स. चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
सुपर किंग्स की टीम अभी 12 मैच में 12 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार को हार के कारण उस पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है और उसे अब बाकी बचे दोनों मैच में जीत दर्ज करने की जरुरत है. दूसरी तरफ रॉयल्स के 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछले दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के कारण उसका मनोबल गिरा है.
जहां तक रॉयल्स का सवाल है की टीम जीत की राह पर लौट के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उसकी चिंता सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. यह सलामी बल्लेबाज विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने का प्रयास करेगा. कप्तान संजू सैमसन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें रियान पराग, शुभम दुबे और रोवमैन पावेल से अच्छे सहयोग की जरूरत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved