img-fluid

IPL 2024: लखनऊ को तगड़ा झटका, केएल राहुल फिट लेकिन जिम्मेदारी से दूर, नहीं कर सकते ये काम…

March 19, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर केएल राहुल (Experienced batsman KL Rahul)के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)के कप्तान को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में खेलने की मंजूरी (approval)मिल गई है. फिटनेस हासिल करने के बाद भी वह टीम के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे. उन्हें शुरू में ही ज्यादा कार्यभार नहीं लेने की सलाह दी गई है.

राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान फिर से चोटिल हो गए थे. उनके तीसरे मैच के लिए टीम से जुड़ने की संभावना थी लेकिन मांसपेशियों में अकड़न के कारण वह बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाए. राहुल ने एनसीए में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग से जुड़ी ड्रिल और आउटफील्ड में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.


बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘एनसीए ने राहुल को खेलने की मंजूरी दे दी है तथा वह गुरुवार (20 मार्च) को लखनऊ में टीम से जुड़ जाएंगे. लखनऊ की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी. उन्हें शुरू में विकेटकीपिंग नहीं करने की सलाह दी गई है तथा वह शुरुआती मैचों में विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.

लखनऊ हालांकि उनके विकेटकीपिंग नहीं करने को लेकर परेशान नहीं है क्योंकि उसके पास दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकाक और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरण के रूप में दो अच्छे विकेटकीपर हैं. पूरण इस साल टीम में उप कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे. राहुल का हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके दम पर वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं.

Share:

  • एशिया में बढ़ रही हथियार जमा करने की होड़, भारत से लेकर जापान तक हैं शामिल, जाने क्‍या है वजह ?

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । हथियारों (weapons) के आयात और निर्यात (Arms Imports And Exports) को लेकर स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. रिपोर्ट में दुनियाभर के कई देशों के आंकड़े हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि रिपोर्ट में एशिया में हथियारों की होड़ के पीछे प्रमुख कारक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved