img-fluid

IPL 2024: Virat Kohli ने 92 रन की पारी के बाद लगाई स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों की क्लास

May 10, 2024

धर्मशाला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 92 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान किंग कोहली का स्ट्राइक रेट (Strike Rate) 19.74 का रहा। उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया और सात चौके और छह छक्के लगाए। मैच के बाद स्टार बल्लेबाज ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर भी चर्चा की और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 47 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली थी। वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब (Punjab Kings) की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। राइली रूसो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 37 रन और सैम करन 22 रन बना सके।


मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “पारी के दौरान अपना स्ट्राक रेट बनाए रखना महत्वपूर्ण था इसलिए मैं लय बरकरार रखना चाहता था।” दरअसल, गुजरात के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने वालों को लताड़ लगाई थी।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि, “लोग मेरे खेलने के तरीके और स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करने की बात कह रहे थे, लेकिन मेरे लिए जीत ही सबकुछ है। यही पिछले 15 साल से खेलने का एकमात्र कारण है। मैदान पर खेलना और कमेंट्री बॉक्स से कमेंट करना दोनों स्थितियां बिलकुल अलग है। आप अपनी टीम के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं। लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं। लोगों के अपने विचार और पूर्वाग्रह हैं। जो लोग मैदान पर 24 घंटे वही काम कर रहे हैं वो इस बात को समझते हैं कि क्या हो रहा है।”

Share:

  • राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्टेट गार्ड के प्रमुख को किया बर्खास्त, हत्या की साजिश रचने का आरोप

    Fri May 10 , 2024
    कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्टेट गार्ड के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया। उनपर जेलेंस्की की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। जेलेंस्की ने गुरुवार को पूर्व स्टेट गार्ड के लीडर शेरही रड को बर्खास्त किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सुरक्षा सेवा ने बताया कि यह निर्णय तब लिया गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved