img-fluid

IPL 2025 Final: आरसीबी और पंजाब में हमेशा रही है तगड़ी फाइट, आंकड़ों में देखें कौन किस पर रहा भारी

June 03, 2025

अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फाइनल ( Final) मैच आज शाम को अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन मिलेगा. दावेदार हैं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB), जिन्होंने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है. आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर दोनों टीमों का सफर कैसा रहा है और आंकड़ों में कौन भारी है…



जानें हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी
आईपीएल के 18 सालों में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें जीत-हार का अनुपात 50-50 है. यानी दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं. इन मैचों में आरसीबी का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है. विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं. आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट.

इस सीजन जब दोनों टीमों में हुई भिड़ंत
इस सीजन में दोनों का सामना पहली बार 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां बारिश के कारण 14 ओवर का मैच खेला गया और पंजाब ने पांच विकेट से जीत हासिल की. इसके दो दिन बाद 20 अप्रैल को आरसीबी ने पलटवार किया और पंजाब को सात विकेट से हराया.

दोनों टीमों को एक और मौका प्लेऑफ में मिला, जहां आरसीबी ने पंजाब को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई. यानी इस सीजन में हेड-टू-हेड में आरसीबी ने पंजाब को दो बार हराया है.

प्लेऑफ का जानें रिकॉर्ड
बेंगलुरु इससे पहले नौ बार प्लेऑफ में पहुंच चुका है. इनमें से तीन बार टीम फाइनल में खेली, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. पहली बार 2009 में डेक्कन चार्जर्स से हार मिली, फिर 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स से और 2016 में हैदराबाद से. दूसरी तरफ, पंजाब दो बार प्लेऑफ में पहुंचा है और सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल खेला, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा.

कोहली बनाम अय्यर
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ शुरुआत से लेकर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह 2008 से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और 2013 से 2021 तक कप्तानी भी की. 2016 में उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाया और उसी साल 973 रन बनाए, जो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन हैं. कोहली आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं.

इस साल कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उनका स्ट्राइक रेट 146.54 है. उन्होंने इस साल आठ अर्धशतक बनाए हैं और 614 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं.

श्रेयस अय्यर भी कोहली के पीछे-पीछे ऑरेंज कैप की रेस में हैं. उन्होंने अब तक 603 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले एकमात्र कप्तान हैं और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसका तीसरा खिताब दिलाया. 2019 में जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया, तो उन्होंने टीम को लगातार प्लेऑफ में पहुंचाया. 2025 में अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का सबसे ऊंचा स्ट्राइक रेट (175.8) दर्ज किया है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवनः फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड.

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवनः प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, वैशाक विजयकुमार.

Share:

  • क्या IPL 2025 Prize Money में हुआ बदलाव? RCB-PBKS की फाइनल में होगी कितनी कमाई, जानें

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) वर्सेस पंजबा किंग्स(Punjab Kings) आईपीएल 2025 (ipl 2025)का फाइनल आज यानी मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच से पहले फैंस की नजरें आईपीएल 2025 की प्राइज मनी पर हैं। फैंस जानने को बेहद उत्सुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved