img-fluid

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी 13 दिन आयोजित करने का प्लान, सुरक्षा कारणों से शेड्यूल में भी हो सकता है बदलाव

March 19, 2025

नई दिल्ली। अक्सर आईपीएल के किसी भी सीजन के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) आयोजित होती है, लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India – BCCI) की प्लान कुछ अलग है। आईपीएल को 18 साल होने जा रहे हैं और इस अवसर पर बीसीसीआई सिर्फ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) आयोजित नहीं करेगी, बल्कि आईपीएल के इस सीजन में जिस भी स्टेडियम में पहला-पहला मैच होगा, उस पहले-पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी।


बीसीसीआई दुनिया के प्रमुख फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 18 साल के समापन के उपलक्ष्य में सभी 13 स्थलों पर विशेष समारोह आयोजित करेगी। आईपीएल 2025 का सेलिब्रेशन पूरे सत्र के दौरान जारी रहेगा, जिसमें हर एक स्टेडियम में पहले मैच की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी, जिसमें प्रमुख कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने स्पोर्टस्टार को बताया, “हम टूर्नामेंट में और अधिक रंग भरना चाहते थे, ताकि हर जगह के दर्शक उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठा सकें। हम हर जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हम राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों की एक लाइन-अप बनाने की योजना बना रहे हैं।”

IPL 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी। ये मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे मुकाबले से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इसकी पुष्टि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल यानी सीएबी के चेयरमैन स्नेहाशीष गांगुली ने की है। उन्होंने कहा है कि इस मैच की टिकटों की डिमांड काफी ज्यादा है और लंबे समय के बाद कोलकाता में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी।

केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच से पहले 35 मिनट का शानदार उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी के परफॉर्म करने की संभावना है। इस कार्यक्रम में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह और अन्य गणमान्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। स्नेहाशीष ने उद्घाटन समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, “यह एक बड़ा मैच है, जिसके लिए टिकटों की मांग बहुत अधिक है। ईडन गार्डन्स में लंबे समय के बाद उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है।”

6 अप्रैल के मैच के रीशेड्यूल होने की संभावना, BCCI तक पहुंच चुकी है बात
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 मैच के रीशेड्यूल होने की संभावना है। इसके पीछे का कारण है सुरक्षा। शहर की पुलिस ने रामनवमी समारोह के कारण इस मैच के लिए सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहले घोषणा की थी कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से अधिक जुलूस निकलेंगे, जिसके कारण पूरे राज्य में सुरक्षा की आवश्यकता बढ़ गई है। यही कारण है कि ये आईपीएल मैच आगे या पीछे खिसकाया जा सकता है। बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मंगलवार को शहर की पुलिस के साथ दो दौर की चर्चा के बाद पुष्टि की कि अधिकारियों ने मैच के लिए मंजूरी नहीं दी है। स्नेहाशीष ने कहा, “उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं होंगे। अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी, तो 65,000 की भीड़ को समायोजित करना असंभव हो जाएगा। हमने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है और अंतिम निर्णय लेने के लिए अभी भी समय है। पिछले साल भी रामनवमी पर होने वाले आईपीएल मैच को भी रीशेड्यूल करना पड़ा था।”

पिछले सीजन भी रामनवमी पर सुरक्षा चिंताओं के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच को रीशेड्यूल करना पड़ा था। इसके अलावा भी कई मैच रीशेड्यूल पहले हो चुके हैं। ऐसे में ये नया नहीं है। ये मुकाबला कोलकाता में ही होगा। 5 और 6 अप्रैल को डबल हेडर मैच हैं। ऐसे में इस मैच को किसी अन्य मैच के साथ स्वैप किया जा सकता है। 5 अप्रैल को होने वाला मैच 6 अप्रैल को आयोजित हो सकता है और ये मुकाबला एक दिन पहले आयोजित हो सकता है। इस पर बीसीसीआई को फैसला लेना है।

Share:

  • तीन लड़कों के पिता ने पड़ोसन से की लव मैरिज, फिर उसी दिन खाया जहर

    Wed Mar 19 , 2025
    डेस्क: बिहार के मुंगेर से लव मैरिज के कुछ दिन बाद एक अधेड़ उम्र के शख्स ने जहर खा लिया. यह शख्स की दूसरी शादी है. पहली बीवी की मौत हो गई है, जिससे उसे तीन बेटे हैं. तीनों बेटे जवान हैं. जिस महिला से शख्स ने दूसरी शादी की है, वो भी पहले से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved