img-fluid

IPL 2025 : प्लेयर ऑफ द मैच, 3 बड़े रिकॉर्ड; रोहित शर्मा बने IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

May 31, 2025

नई‍ दिल्‍ली । IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले(Eliminator matches) में मुंबई इंडियंस(mumbai indians) की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा(star batsman rohit sharma) रहे। हिटमैन(Hitman) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा था, वहीं इस मुकाबले से पहले उनके निराशाजनक प्लेऑफ के आंकड़ों ने भी फैंस को परेशान किया हुआ था। मगर रोहित शर्मा ने बता दिया कि जहां मैटर बड़े होते हैं वह वहां हमेशा खड़े होते हैं। MI के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने IPL करियर में प्लेऑफ में तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। रोहित को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। एलिमिनेटर में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रोहित शर्मा ने 3 बड़े रिकॉर्ड बनाए।


रोहित शर्मा अब IPL इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एलिमिनेटर और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। GT के खिलाफ एलिमिनेटर में यह अवॉर्ड जीतने से पहले उन्होंने IPL 2015 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह कमाल किया था।

रोहित शर्मा इसी के साथ प्लेऑफ में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन ने 38 साल 30 दिन की उम्र में यह अवॉर्ड जीता। लिस्ट में अनिल कुंबले पहले तो ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज दूसरे पायदान पर हैं।

आईपीएल प्लेऑफ में POTM अवार्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी-
38 साल 219 दिन – अनिल कुंबले

38 साल 144 दिन – ब्रैड हॉज

38 साल 030 दिन – रोहित शर्मा*

रोहित शर्मा का यह IPL के इतिहास में 21वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है, उनके आगे अब सिर्फ साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। डी विलियर्स के नाम IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 25 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड है, वहीं गेल ने अपने आईपीएल करियर में 22 बार इस अवॉर्ड को जीता है। कोहली 18 तो एमएस धोनी 18 अवॉर्ड के साथ लिस्ट में शामिल हैं।

Share:

  • तेजी से आगे बढ़ते मानसून ने नौतपा में हीटवेव से दी राहत, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्ली। केरल (Kerala) में मॉनसून (Monsoon) के दस्तक देने और इसके तेजी से बढ़ने की वजह से लगभग पूरे देश में ही तापमान में कमी देखी गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी तेज हवाओं और हल्की बारिश (Strong winds and light rain) की वजह से हीटवेव से राहत (Relief […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved