img-fluid

IPL 2025 Points Table: DC को हराकर KKR ने खुद को रखा प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, अब ये टीमें हैं टॉप 4 में

April 30, 2025

नई दिल्ली । मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) को जीत मिली। इस तरह केकेआर(KKR) ने आईपीएल 2025(ipl 2025) में अपना चौथा मुकाबला जीता। टीम का एक मैच बारिश में भी धुला और इस तरह 10 मैचों के बाद अब कोलकाता के खाते में 9 अंक हैं। केकेआर ने एक शानदार जीत के दम पर खुद के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि टीम अभी भी टॉप 4 में बनी हुई है।


आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में 48वें लीग मैच के बाद टॉप 4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स है। आरसीबी 14 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि एमआई, जीटी और डीसी के खाते में 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट इन तीनों में एमआई का बेहतर है। पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है, जिसके खाते में 11 अंक हैं। पीबीकेएस ने पांच मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह टीम 9 मैचों के बाद अच्छी स्थिति में है।

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जिसके खाते में 10 मैचों के बाद 10 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट माइनस में है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों के बाद 9 अंक हासिल कर चुकी है, जिसमें चार जीत और एक मैच बेनतीजा रहा था। राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से तीन मैच जीते हैं और आरआर के खाते में 6 अंक हैं। इतने ही अंक सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी हैं, जिसने 9 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 9 में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस कम लग रहे हैं।

Latest IPL 2025 Points Table
टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073014+0.521
मुंबई इंडियंस1064012+0.889
गुजरात टाइटंस963012+0.748
दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
पंजाब किंग्स953111+0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
राजस्थान रॉयल्स103706-0.349
सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
चेन्नई सुपर किंग्स92704-1.302

Share:

  • बिलावल भुट्टो के खून बहाने की धमकी पर पवन कल्याण ने लगाई लताड़, बोले- जरूरत पड़ी तो..

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) ने पहलगाम हमले (Pahalgam attack) की निंदा करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो (Pakistani leader Bilawal Bhutto) को जमकर लताड़ लगाई है। जनसेना पार्टी प्रमुख ने बिलावल के सिंधु नदी में हिन्दुस्तानी खून बहाने के बयान को आड़े हाथों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved