img-fluid

IPL 2025 : दिल्ली की हार के साथ प्लेऑफ के 4 टिकट पक्के, किसका मुकाबला किससे सस्पेंस बरकरार

May 22, 2025

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बुधवार को मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों की करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मुंबई अब प्लेऑफ (playoff) में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. गुजरात, पंजाब और आरसीबी पहले ही क्वालिफाई हो गई थी. अब मुंबई का नाम इसमें जुड़ गया है. चौथे नंबर के लिए दिल्ली और मुंबई में टक्कर थी. लेकिन मुंबई की जीत ने उसे प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. अब ये जानना दिलचस्प है कि आखिर प्लेऑफ में किस टीम का मुकाबला किससे होगा…

प्लेऑफ में अब ये 4 टीम
प्लेऑफ में अब 4 टीमों का स्थान पक्का हो गया. गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी पहले ही क्वालिफाई हो चुकी थीं. चौथे नंबर की लड़ाई मुंबई और दिल्ली के बीच थी. मुंबई के 14 अंक थे जबकि दिल्ली के 13 अंक थे. दोनों ही टीमों के 2-2 मैच भी बचे थे. लेकिन इस मुकाबले में मुंबई की जीत के साथ ही मुंबई अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है क्योंकि 13 मैच में उसके अब 16 अंक हो गए हैं. दिल्ली अगर अपना अगला मैच जीत भी लेगी तो भी उसके 15 ही अंक होंगे. यानी मुंबई उससे आगे हैं. यानी अब प्लेऑफ के लिए गुजरात, पंजाब, आरसीबी और मुंबई का नाम फाइनल हो गया है.


अब जानिए किसकी किससे होगी टक्कर
हालांकि, इन चार टीमों की क्वालिफिकेशन सूची तय हो चुकी है, लेकिन प्लेऑफ में उनके क्रम (स्टैंडिंग) को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है. IPL के नियमों के अनुसार, जो टीमें लीग स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है.

टॉप-2 टीमों के बीच होता है क्वालिफायर-1, और इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है. वहीं, क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है. यह टीम एलिमिनेटर (तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच मैच) की विजेता से क्वालिफायर-2 में भिड़ती है. क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फिर फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से भिड़ती है.

इस प्रकार, पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं, जबकि तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमों को हर मैच जीतकर ही फाइनल तक पहुंचना होता है. लेकिन चूंकि 4 टीमों का नाम अब प्लेऑफ के लिए पक्का हो गया है.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बचे मैच
गुजरात के अभी दो मैच बचे हैं. यानी टीम अभी 22 अंक तक पहुंच सकती है. वहीं आरसीबी के भी दो मैच बचे हैं. जबकि पंजाब के पास भी दो मौके हैं और मुंबई का केवल एक मैच बचा है. यानी जब प्लेऑफ में पहुंची इन चारों टीमों के सारे मैच हो जाएंगे. तभी यह स्पष्ट होगा की आखिर कौन सी टीम किससे भिड़ेगी.

ऐसा रहा ये मुकाबला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. अक्षर इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे थे. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्या की 73 रनों की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी दिल्ली 121 रन ही बना सकी. बुमराह और सैंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की. इसके दम पर मुंबई ने 59 रन से ये मैच जीत लिया.

Share:

  • भारत-पाक सीजफायर का श्रेय लेने पर US के पूर्व NSA बोले- क्रेडिट लेना ट्रंप की आदत

    Thu May 22 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Former National Security Advisor- NSA) जॉन बोल्टन (John Bolton) ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (India and Pakistan ceasefire) को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा किए गए दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि क्रेडिट लेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved