img-fluid

MP में IPL सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 70 लाख रुपये की सामग्री के साथ 4 सटोरी गिरफ्तार

April 25, 2023

शहडोल (Shahdol) । देश में इन दिनों आईपीएल का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। आईपीएल मैचों की सट्टेबाजी में ऑनलाइन सटोरिए भी पीछे नहीं हैं। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने शहडोल जिले में बड़ी छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा (online betting) खिलाने वाले 4 सटोरियो को पकड़ा है। पुलिस को इन सटोरियों के पास से 70 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है। इनमें मोबाइल, लैपटॉप (मोबाइल, लैपटॉप ) समेत दो कारें शामिल हैं। पुलिस ने दोनों अलग थाना क्षेत्रों से 75 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। शहडोल के एसपी का कहना है कि आईपीएल सट्टे से जुड़े इस गिरोह में किसी बड़े माफिया का हाथ हो सकता है।

शहड़ोल पुलिस ने IPL मैचों में सट्टा खिलाने वाले इन 4 सटोरियों को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर के पकड़ा है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 2 कारें, 3 एलईडी टीवी, 1 बाइक समेत 60,610 रुपये नकद और 37 लाख ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कुल 70 लाख की रकम या सामान जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहडोल जिले के बुढार, कोतवाली और सोहागपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। आरोपियों में बुढार थाना क्षेत्र के सटोरिये संजय वर्मा व नीरज वर्मा और सोहागपुर थानां क्षेत्र में सूरज गुप्ता को पकड़ा है।


शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर अलग अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के किरण टॉकीज के पास से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले बंटी भाटिया को पकड़ा है। आरोपी के पास से 20 लाख से ज्यादा की रकम का आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का लेखाजोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा कुछ मोबाइल एलईडी टीवी समेत अन्य सामग्री जप्त की गई है। सोहगपुर थाना पुलिस ने कुदरी रोड निवासी सूरज गुप्ता मकान में दबिश देते हुए मौके से आरोपी सूरज को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया था।

आरोपी सूरज के पास से 15 हजार रुपए नकद, एक टीवी, एक मोबाइल समेत लगभग 25 लाख का सट्टे का हिसाब किताब पाया गया। तीसरा थाना कोयलांचल के बुढ़ार में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैतपुर तिराहा में दबिश देकर मौके से संजय कुमार बारी और नीरज वर्मा को रंगे हाथ ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 60 हजार रुपये नकद के अलावा 6 मोबाइल, एक एलईडी टीवी एवं दो कारें जब्त की गई हैं। यही नहीं लगभग 25 लाख रुपये का ऑनलाइन सट्टा खिलाने का लेखा जोखा मिला है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share:

  • मलेरिया के मरीज इन चीजों का न करें सेवन, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

    Tue Apr 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आज दुनियाभर में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day 2023) मनाया जा रहा है। यह खास दिन हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। मलेरिया मादा मच्छर (malaria female mosquito) एनोफेलीज के काटने से होता है। हर साल विश्व मलेरिया दिवस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved