
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान बदल गए हैं। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और KKR के अहम सदस्य इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपी है। मॉर्गन पहली बार केकेआर की कप्तानी करेंगे। पॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे पायदान पर है। उसने अपने पिछले 5 में से दो मैच हारे हैं।
आज मुंबई से है KKR का मैच
आईपीएल में आज कोलकाता नाइड राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है। कोलकाता अभी तक सही संयोजन नहीं खोज पाई है, खासकर उसकी बल्लेबाजी में कई पेंच हैं। सलामी जोड़ी उसे अब तक मजबूत नहीं मिली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन फिर वो पटरी पर से उतर गए हैं। वे फॉर्म में कब लौटेंगे, शायद यह खुद कार्तिक भी न बता सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved