
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 43 रन आए। अर्शदीप और जेमिसन ने 3-3 विकेट झटके।
आरसीबी बनी चैंपियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 17 साल का इंतजार खत्म हो गया है। फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया है। कोहली की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं।
ऐसी रही पंजाब की बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स की शुरुआच अच्छी रही. प्रियांश आर्य और ‘इम्पैक्ट सब’ प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर 5 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा, जिन्होंने प्रियांश आर्य को फिल साल्ट के हाथों कैच आउट कराया.
प्रियांश ने 24 रन बनाए. इसके बाद जोश इंग्लिश और प्रभसिमरन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन 9वें ओवर में प्रभसिमरन आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया. प्रभसिमरन के बल्ले से 26 रन निकले. लेकिन इसके बाद 9वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर शेफर्ड का शिकार बन गए.
ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा झटका था. इसके बाद जोस इंग्लिश और नेहाल वढ़ेरा पर सारा दारोमदार था. लेकिन 13वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने जोस इंग्लिश का विकेट झटक लिया और आरसीबी की वापसी कराई. इंग्लिश के बल्ले से केवल 39 रन ही निकले. इसके बाद नेहाल वढ़ेरा और शशांक सिंह के बीच अच्छी साझेदारी पनपी. लेकिन 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नेहाल वढ़ेरा को चलता किया.
नेहाल के बल्ले से 15 रन निकले. इसके बाद इसी ओवर में भुवी ने स्टोइनिस को भी आउट कर दिया और पंजाब को छठा झटका दिया. इसके बाद अगले ओवर में उमरजई भी आउट हो गए. इसके बाद शशांक सिंह एक छोर पर टिके रहे. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. लेकिन पंजाब इसे चेज नहीं कर सकी और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी की टीम आईपीएल चैंपियन बनी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved