img-fluid

आईपीएल के फाइनल तक सफर तय करना आसान नहीं, players पर गर्व : श्रेयस अय्यर

November 11, 2020

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली पांच विकेट की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि आईपीएल के फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होता और उन्हें यहां तक का सफर तय करने के लिए उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 साल के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने उसे पांच विकेट से हरा उसके पहली बार आईपीएल जीतने के सपने को तोड़ दिया।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “आईपीएल हमेशा आपको हैरान करता है। शायद सबसे मुश्किल लीग। मैं इस लीग में खेलकर बेहद खुश हूं। यह शानदार सफर रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। यह अच्छी उपलब्धि है, लेकिन आईपीएल जीतते तो और ज्यादा अच्छा होता, एक कदम आगे होते।”

अय्यर ने कहा कि टीम अगले सीजन मजबूती से वापसी करेगी। उन्होंने कहा, “हम मजबूती से वापसी करेंगे और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे।” अय्यर ने प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए कहा, “मैं प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों ने पूरे सीजन हमारा साथ दिया उसके लिए शुक्रिया।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • उपचुनाव में न 'आयटम' चला न गद्दार

    Wed Nov 11 , 2020
    हारने वाले तीन मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य पर लगभग खत्म भोपाल। प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे चौकाने वाले आए हैं। उपचुनाव में 19 सीट पर भाजपा और 9 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में इनमें से 27 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved