इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रन से हराया। पिछले सीजन में प्वॉइंट टेबल में सबसे आखिरी में रही आरसीबी के लिए यह जीत बहुत अहम है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने पिछले सीजन में 14 में से महज पांच मैच जीते थे, वो लीग राउंड के आखिर में। आरसीबी की इस जीत पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपना रिऐक्शन इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया।
अनुष्का ने विराट कोहली और युजवेंद्र चहल के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विनिंग स्टार्ट, आरसीबी!’ अनुष्का इस समय दुबई में विराट के साथ ही हैं।
बताया जा रहा है कि अनुष्का और विराट जनवरी में मम्मी-पापा बनने वाले हैं। आईपीएल के लिए दुबई पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का ने फैन्स के साथ यह न्यूज सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved