img-fluid

आईपीएल: कोहली और देवदत्त के दम पर आरसीबी ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया

October 03, 2020

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आरसीबी ने आसानी से 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद उन्होंने महिपाल लमरोर की 47 रनों की पारी के बदौलत 154 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एरोन फिंच मात्र आठ रन बनाकर तीसरे ओवर में श्रेयस गोपाल के शिकार बन गए।

पहला विकेट जल्द गिरने के बाद आरसीबी को उनके कप्तान विराट कोहली और युवा देवदत्त पड़िकल ने संभाला। इन दोनों खिलाडियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। देवदत्त 16वें ओवर में 63 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल छह चौके और एक छक्का जड़ा।

दूसरे छोर पर खड़े कोहली ने अंत तक टीम का साथ नहीं छोड़ा और टीम को जीत दिला कर ही दम लिया। पिछले तीन मुकाबलों से फ्लॉप चल रहे कोहली ने इस मैच में नाबाद 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। एबी डिविलियर्स ने नाबाद 12 रन बनाए।

राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल को एक – एक विकेट हासिल हुआ।

आरसीबी के इस जीत के बाद छह अंक हो गए हैं, और वे अब लीग टेबल में टॉप पर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मध्यप्रदेश में चुनावी रैली में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर दर्ज होगी एफआईआर

    Sat Oct 3 , 2020
    ग्‍वालियर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने शनिवार को कोरोना महामारी के बीच सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) को सुनिश्चित करने के लिए चुनावी रैलियों में 100 से अधिक लोगों को शामिल करने वाली किसी भी राजनीतिक रैली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दी है। ग्वालियर पीठ के न्यायमूर्ति शील नागू और न्यायमूर्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved