
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) में रविवार को खेले गए 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने जीत के लिए जरुरी 116 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ओपनर शुभमन गिल ने काफी दिनों के बाद यादगार पारी खेली और 51 गेंदों में 57 रन बनाये।
इस मैच में ना वेंकटेश अय्यर चल पाए और ना ही राहुल त्रिपाठी। दोनों में से कोई दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। नितीश राणा ने भी संंभलकर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 25 रन बनाये। दिनेश कार्तिक ने इनका पूरा साथ दिया। कोलकाता की बैटिंग किसी भी तरह प्रभावशाली नहीं दिखी, लेकिन कम स्कोर का मैच होने की वजह से नतीजे पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा और टीम ने जीत के लिए जरुरी रन हासिल कर लिए।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन कप्तान विलियम्सन का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। सर्वाधिक रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाये, जो 26 रन बनाकर रनआउट हो गये। बाकी के ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अब्दुल समद और प्रियम गर्ग ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके। कोलकाता की ओर से टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
KKR के लिए इस मैच में जीत अहम है, क्योंकि इससे प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को मज़बूत मिल सकती है। उनके पास सबसे अच्छा नेट रन रेट भी है। ऐसे में आज की जीत प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved