
नई दिल्ली. क्रिकेट फैन्स (Cricket Fans) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक हफ्ते के अंदर IPL 2025 का शेड्यूल (schedule) जारी कर सकता है. मगर इसी बीच दिल्ली (Delhi) वालों के लिए एक निराशा वाली खबर भी सामने आई है.
इस बार दो टीमें ऐसी रहेंगी जो अपने घरेलू मैच नहीं खेल पाएंगी. यह दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं. हालांकि राजस्थान 2 मैच ही बाहर खेलेगी, जबकि DC अपने घर दिल्ली में एक भी मैच नहीं खेल सकेगी.
इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि आईपीएल कब शुरू होगा. हाल ही में राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया था कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.
ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर हो सकती है. 2024 के फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर ही खिताब जीता था. ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच होना लाजमी है.
Here are the Top 🔟 Buys after the 2⃣-day Auction Extravaganza 🔽#TATAIPL pic.twitter.com/rOBAtJE0iZ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 26, 2024
पिछली सीजन की तरह इस बार भी 10 टीमें ही आईपीएल में उतरेंगी. यह टीमें दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), गुजरात टाइटन्स (GT), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं.
एक भी घरेलू मैच नहीं खेल पाएगी दिल्ली
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स इस बार सीजन में एक भी मैच अपने घरेलू मैदान (दिल्ली) पर नहीं खेल पाएगी. उसे इस बार अपने सभी मैच वाइजैग (विशाखापट्टनम) में खेलने पड़ सकते हैं. दिल्ली के अलावा यह गाज राजस्थान रॉयल्स पर भी गिरने वाली है. हालांकि इस टीम को 2 मैच ही न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने होंगे.
आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
बता दें कि IPL 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. दो दिन तक चले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.
इस बार जहां ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ में खरीदा. इस तरह वो IPL इतिहास के सबसे मंहगे क्रिकेटर बन गए हैं. दूसरे सबसे मंहगे क्रिकेटर श्रेयस बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved