img-fluid

आईपीएलः मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया

September 24, 2020

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का पांचवां मुकाबला बुधवार की रात मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुआ। इसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछे करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। मुम्बई इंडियन ने यह मुकाबला 49 रनों से जीत लिया। मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा मैन आफ द मैच रहे।

अबु धाबी में खेले गए इस मैच में केकेआर ने टॉस जीत कर मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया। केकेआर ने मुंबई को दूसरे ही ओवर में शुरुआती झटका दे दिया। केकेआर के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने क्विंटन डी कॉक को सिर्फ एक रन पर पविलियन भेज दिया। डी कॉक के आउट होने के बाद मुंबई को उनके कप्तान रोहित शर्मा और सुर्यकुमार यादव ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित ने सिर्फ 54 गेंदों पर छह छक्कों और तीन चौके की मदद से 80 रन बनाए, जबकि सुर्यकुमार ने उनका साथ देते हुए 28 गेंदों पर तेज तर्रार 47 रन बनाए।

सुर्यकुमार ने अपनी इस पारी में कुल छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या ने क्रमश 21 और 18 रन का योगदान दिया। मुम्बई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। केकेआर की ओर से शिवम् ने दो, जबकि आंद्रे रसल और सुनील नारायन ने एक – एक विकेट लिया। आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस से केकेआर को बहुत सारी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने तीन ओवरों में 49 रन दे डाले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को मुंबई के तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही ज्यादा मौके नहीं दिए। कोलकाता पावरप्ले में 33 रन ही बना सकी। इस दौरान उसके दो विकेट भी गिरे। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 7 और सुनील नरेन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक और नीतीश राणा ने पारी को संभाला। कार्तिक 30 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर आउट हुए। वहीं नीतीश राणा (24) को कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। आंद्रे रसेल (11) और इयोन मोर्गन (16) भी कुछ खास नहीं कर सके। अंत में पैट कमिंस ने बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कमिंस 12 बॉल पर 33 रन बनाकर पैटिंसन का शिकार बने। केकेआर ने 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी और उसके नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को 2-2 विकेट मिले। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • घरेलू बाजार में मांग कम होने से दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट

    Thu Sep 24 , 2020
    नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और घरेलू बाजार में मांग में कम होने की वजह से बुधवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 683 रुपये यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 49,698 रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved