
दुबई। महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा, जिससे दर्शकों को दोहरा रोमांच देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें होंगी और इसमें चार मैच खेले जाएंगे। आईपीएल की टीमों की तरह ही महिला चैलेंज की तीनों टीमों को जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एक होटल में रखा जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी-20 चैलेंज के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में तीन टीमों के बीच कुल चार मैच खेले जाएंगे। यह मैच चार, पांच, सात और नौ नवम्बर शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे, जबकि आईपीएल के प्लेआफ दुबई और आबुधाबी में होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved