
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) (आरसीबी-RCB ) 09 अप्रैल से शुरू हो रहे लीग के 14वें संस्करण की तैयारियों के लिए 29 मार्च से अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू करेगा। टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने उक्त जानकारी दी।
आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में माइक हेसन ने ट्रेनिंग कैंप के तारीख की घोषणा की। 14वें सीजन में आरसीबी का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ है।
वीडियो में हेसन ने कहा, ”इस साल का आईपीएल पिछले साल से काफी अलग है। यूएई में खेले गए 13वें सीजन में खिलाड़ी लंबे समय तक एक साथ रहे थे लेकिन इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से दूर थे। वहीं इस साल खिलाड़ी लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में 14वें सीजन में खेलना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा।”
इसके साथ ही माइक हेसन ने यह भी बताया है कि टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स आगामी 28 मार्च को भारत पहुंच रहे हैं और वह क्वारंटीन के बाद ट्रेनिंग का कैंप का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। टूर्नामेंट का समापन 30 मई को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved