img-fluid

LIC IPO: आईपीओ पांचवें दिन 1.79 गुना हुआ सब्सक्राइब, निवेश का आज आखिरी दिन

May 09, 2022

नई दिल्ली। एलआईसी का आईपीओ पांचवें दिन रविवार को 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक 16 करोड़ 20 लाख 78 हजार 67 शेयरों के लिए 29 करोड़ 8 लाख 27 हजार 860 बोलियां मिलीं। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हुआ। 

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.59 गुना भर गया। इस श्रेणी में 6.9 करोड़ शेयरों के लिए 10.99 करोड़ बोलियां मिलीं। पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 5.04 गुना और कर्मचारियों का 3.79 गुना सब्सक्राइब हो गया। 


निवेश का आज आखिरी दिन
एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए 9 मई यानी सोमवार आखिरी दिन है। 17 मई, 2022 को इसके सूचीबद्ध होने का अनुमान है। आईपीओ के लिए सरकार ने प्रति शेयर मूल्य 902-949 रुपये रखा है। आईपीओ में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई है। सरकार इसमें 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।

Share:

  • दूरसंचार लाइसेंसधारकों को अब नहीं देना होगा एनओसीसी शुल्क, कारोबारी सुगमता के लिए विभाग ने उठाया कदम

    Mon May 9 , 2022
    नई दिल्ली। कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग ने वीसैट, सैटेलाइट टेलीफोनी जैसी सभी अंतरिक्ष सेवाओं के इस्तेमाल पर लगने वाला नेटवर्क परिचालन एवं नियंत्रण केंद्र (एनओसीसी) शुल्क खत्म कर दिया है। इनके लिए दूरसंचार विभाग परमिट जारी करता है। विभाग ने छह मई के आदेश में कहा, वाणिज्यिक या निजी उपयोग वाली वीसैट सेवाओं, सैटेलाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved