मुंबई (Mumbai)। भारत में iQOO के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी इसी महीने भारत में अपने ने 5G फोन- iQOO Z9x 5G को लॉन्च करने वाली है। यह फोन पिछले हफ्ते कंपनी की वेबसाइट पर लाइव (live on website) हुआ था और आज आइकू इंडिया के सीईओ Nipun Marya ने X पोस्ट करके फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन भारत में 16 मई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को हैशटैग #FullDayFullyLoaded से प्रोमोट कर रही है। इस फोन को आइकू ने चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया था।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
फोन IP64 डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved