img-fluid

Iran: दो दिन पहले हुए ब्लास्ट में अब तक 40 की मौत, 1000 से ज्यादा घायल, अब भी धधक रही आग

April 28, 2025

तेहरान। ईरान (Iran) के सबसे बड़े बंदरगाह बंदर अब्बास (Largest port Bandar Abbas) में दो दिन पहले हुए भीषण विस्फोट (Huge explosion) ने 40 लोगों की जान ले ली है और 1000 से अधिक घायल हो गए हैं। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग दो दिन बाद भी जल रही है और रेस्क्यू कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच ईरानी सांसद मोहम्मद सिराज (Iranian MP Mohammad Siraj) ने हमले के पीछे इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है। सिराज ने दावा किया कि यह विस्फोट साजिशन किया गया हमला था और इसमें इजरायली एजेंसियों का हाथ है। उधर, सरकार ने प्रांत में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।


ईरानी सांसद सिराज ने एक साक्षात्कार में कहा, “यह कोई हादसा नहीं था। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि इजरायल इस विस्फोट में शामिल है। कंटेनरों में पहले से विस्फोटक लगाए गए थे।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इसमें आंतरिक गुटों की भी भूमिका हो सकती है। सिराज के अनुसार, विस्फोट चार अलग-अलग स्थानों पर हुआ, जो साजिश की ओर इशारा करता है। हालांकि उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया।

वहीं दूसरी ओर, इजरायली अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इजरायली की सरकार ने फिलहाल इस विषय पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अब भी धधक रही आग
एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हुए धमाके के बाद से बंदरगाह क्षेत्र में आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है। राहत और बचाव दल मलबे के नीचे दबे शवों को निकालने और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। हेलीकॉप्टर और भारी विमान लगातार समुद्री पानी गिराकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने रविवार को घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया और घायलों से मुलाकात कर कहा, “हमें सच का पता लगाना होगा कि यह दुर्घटना कैसे हुई।”

विस्फोट का कारण अभी भी रहस्य
विस्फोट का कारण रहस्य बना हुआ है, जहां कुछ रिपोर्टों में रासायनिक पदार्थ जैसे सोडियम परक्लोरेट के विस्फोट की आशंका जताई जा रही है, वहीं ईरानी रक्षा मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की सैन्य सामग्री के मौजूद होने से इनकार किया है। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने पर विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

Share:

  • अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे TTP के 54 आतंकियों को पाक सेना ने मार गिराया

    Mon Apr 28 , 2025
    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कम से कम 54 आतंकियों (54  terrorists) को मार दिया गया है. ये आतंकी अफगानिस्तान (Afghanistan) से उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी रविवार को पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved