तेहरान। अमेरिका (America) की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी (Alert) के बीच ईरान ने अपनी सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। ईरानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार देश के विभिन्न सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए 1000 ड्रोन तैनात किए गए हैं। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी Tasnim ने इसकी पुष्टि की है। इन ड्रोन के जरिए किसी भी अमेरिकी गतिविधि या हमले की कोशिश पर नजर रखी जाएगी।
ईरानी मीडिया के मुताबिक सुरक्षा कारणों से ड्रोन की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन मध्य पूर्व के लिए रवाना हो चुका है, जिसके साथ कई मिसाइल डेस्ट्रॉयर भी तैनात हैं। अमेरिका का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वे तुरंत हमला कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते साल जून में अमेरिका ने आधी रात को ईरान पर ‘मिडनाइट हैमर’ हमला किया था, जिसके बाद अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा था, “एक बड़ा सैन्य काफिला ईरान की ओर बढ़ रहा है, जो पूरी ताकत और तय लक्ष्य के साथ आगे जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ईरान बातचीत के लिए आगे आता है तो टकराव टल सकता है। हालांकि ईरान ने किसी भी तरह के समझौते के संकेत से इनकार करते हुए कहा है कि वह “ऑल-आउट रिस्पॉन्स” के लिए तैयार है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved