
दुबई। ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी (Spying) करने के मामले में दोषी करार दिए गए एक व्यक्ति को कोम शहर (Qom City) में फांसी (Execute) दे दी है। देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘मिजान’ की ओर से प्रसारित खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय ने दोषी की सजा बरकरार रखी और क्षमा दान के उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद शख्स को फांसी दे दी गई।
एजेंसी की ओर से दी गई खबर में व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है। हालांकि, इसमें बताया गया है कि उस पर ‘यहूदी वादी शासन के साथ खुफिया सहयोग करने’ का आरोप लगाया गया था और उसे ‘धरती पर भ्रष्टाचार’ तथा ‘ईश्वर के खिलाफ शत्रुता’ का दोषी करार दिया गया था। ये ऐसे अपराध हैं, जिनके लिए ईरान की इस्लामी दंड संहिता के तहत मौत की सजा देने का प्रावधान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved