img-fluid

ईरान में बंद लेकिन गाजा में इजरायल का कहर जारी, एक ही दिन में मारे गए दर्जन फिलिस्तानी

June 29, 2025

नई दिल्ली । पश्चिमी एशिया(Western Asia) में युद्ध लगातार लोगों की जान ले रहा है। इजरायल (Israel )और ईरान (Iran)के बीच भले ही शांति हो गई हो लेकिन पिछले लगभग 2 साल से चल रहा हमास(Hamas) और इजरायल युद्ध लगातार जारी है। लगातार बढ़ते मानवीय संकट के बीच सीजफायर की संभावना भी बन रही है। शुक्रवार की देर रात भी इजरायल की तरफ से गाजा पर हमले किए जाते रहे। यह हमले शनिवार की सुबह तक जारी रहे। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 60 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।


गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि इजरायल की तरफ से बहुत ही भयानक हमला हुआ। गाजा सिटी में फलस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोगों की मौत हो गई। यहां पर घायल हुए लोगों को पास के ही शिफा अस्पताल ले जाया गया है। शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, जिस स्टेडियम में इजरायल ने हमला किया था उसमें विस्थापित लोगों को शरण दी गई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 20 से ज्यादा शवों को नासिर अस्पताल जे जाया गया है। शनिवार को अल सुबह पूर्वी गाजा में एक सड़क पर हमला हुआ। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दें इजरायल की तरफ से यह हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगले सप्ताह इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है। ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

  • कोलकाता गैंगरेप मामला: पीड़िता ने बताई आपबीती, 'मैंने उसके पैर छुए, लेकिन वो मुझे वॉशरूम के पास ले गया

    Sun Jun 29 , 2025
    कोलकाता। दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) की 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में दर्ज कराई FIR में पीड़िता ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई। पीड़िता का आरोप है कि उसे यूनियन रूम से बाहर बुलाकर कहा गया कि “मैं तुम्हें पसंद करता हूँ और तुम्हीं वह लड़की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved