
नई दिल्ली । ईरान और इजरायल के युद्ध (Iran and Israel War) को लेकर दुनियाभर में टेंशन बढ़ी हुई है। भारत (India) का ज्यादातर कच्चा तेल (Crude Oil) भी अरब देशों से ही आता है ऐसे में अगर उस क्षेत्र तनाव बढ़ता है तो भारत के लिए ऊर्जा संकट खड़ा हो जाएगा। ऐसे में पूरा मामला इस बात पर टिक जाएगा कि भारत के पास कितना तेल मौजूद है। इस सवाल का जवाब दिया केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने उन्होंने कहा है कि अगर परिस्थितियां बहुत ज्यादा खराब भी हो जाती है तो उस स्थिति में भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में तेल मौजूद है।
केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता को भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त तेल मौजूद है। हां अगर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज पूरी तरह से बंद हो जाता है तो परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके अलावा परिस्थिति कितनी भी खराब हो जाएं हमें पेट्रोलियम से जुड़ी दिक्कत नहीं आएगी।
आपको बता दें होर्मुज जलडमरूमध्य के जरिए ही ओमान और ईरान के बीच मौजूद है और उसे तेल के लिए सबसे बड़ा चोक पाइंट कहा जाता है। भारत के लिए इसका महत्व इस तरीके से समझा जा सकता है कि भारत लगभग 5.5 मिलियन बैरल कच्चा तेल का आयात करता है, जिसमें से करीब 1.5 मिलियन बैरल तेल होर्मुज के रास्ते से ही आता है। ऐसे में जब ईरान में परेशानी खड़ी हो गई है तो होर्मुज के ऊपर भी संकट खड़ा हो गया है।
भले ही केंद्रीय मंत्री ने देश की जनता को भारत के तेल भंडार को लेकर भरोसा दिलाया है लेकिन साथ ही उन्होंने इस युद्ध को लेकर तेल की कीमतों पर भी लोगों की चिंताओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं चिंता शब्द का उपयोग करूंगा परेशानी नहीं। पिछले 50 सालों में होर्मुज कभी बंद नहीं हुआ है। ऐसे कई देश हैं जो नहीं चाहेंगे कि इसे बंद कर दिया जाए। क्षेत्र में तनाव के कई दौर रहे हैं लेकिन ऊर्जा का प्रवाह कभी बंद नहीं हुआ है। जहां तक तेल की कीमतों की बात है तो मैं इतना कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे पास तेल की काफी आपूर्ति है या कहें तो पर्याप्त से भी ज्यादा आपूर्ति है। इसके साथ ही हमारे पास घरेलू उत्पादन भी है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved