img-fluid

परमाणु समझौते पर ईरान ने अमेरिका से की वार्ता की पेशकश, सर्वोच्‍च नेता ने कहा- ये आत्‍मसमर्पण नहीं

January 26, 2022

तेहरान। ईरान (Iran) ने विश्व की अन्य ताकतों के साथ परमाणु समझौते (nuclear deal) को लेकर जारी वार्ता में अमेरिका से सीधे संवाद (direct communication with the US) की इच्छा जताई है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) ने यह कहते हुए अमेरिका के साथ सभी वार्ताओं पर रोक लगा दी थी कि उसके साथ वार्ता से ईरान(Iran) को नुकसान होगा। हालांकि, इस माह की शुरुआत में खामनेई (Khamenei) ने अमेरिका (America) के साथ वार्ता करने के लिए ईरानी दल को हरी झंडी दिखा दी।



ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका से सीधी बातचीत की इच्छा जताते हुए कहा कि शत्रु के साथ वार्ता और संवाद का अर्थ आत्मसमर्पण नहीं है। ईरान की समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के हवाले से कहा, यदि हम वार्ता प्रक्रिया में ऐसे चरण पर पहुंचते हैं, जहां अच्छी गारंटी के साथ अच्छा समझौता करने के लिए अमेरिकियों के साथ वार्ता की जरूरत होगी, तो हम इसे स्वीकार करेंगे।
ईरान ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन के साथ ऑस्ट्रिया के विएना में परमाणु वार्ता बहाल की है। अमेरिका इस वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुआ है, क्योंकि उसने 2018 में समझौते से अपना नाम वापस ले लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसमें फिर से शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के मुताबिक ईरान, गिनी और वानुआतु ने 193 सदस्यीय विश्व निकाय में अपने मतदान के अधिकार को फिर से हासिल करने के लिए नियमित संचालन बजट में पर्याप्त बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। अब केवल वेनेजुएला और पापुआ न्यू गिनी के पास ही महासभा में मतदान का अधिकार नहीं है। यह कदम ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते में अमेरिका के फिर से शामिल होने का एक संभावित संकेत है।

Share:

  • लता मंगेशकर की सेहत में आ रहा सुधार, 17 दिन हो चुके ICU में है भर्ती

    Wed Jan 26 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की सेहत में सुधार (health improvement) देखने को मिल रहा है. लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) देश की शान हैं और देशभर के लोगों की भावनाएं उनके साथ जुड़ी हैं. जबसे लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की तबीयत खराब (sick) हुई है तबसे सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved