img-fluid

युद्धविराम के बाद ईरान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोला हवाई क्षेत्र

June 29, 2025

तेहरान । ईरान ने इस्राइल के साथ युद्धविराम (Iran–Israel ceasefire) के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है। हालांकि, अभी भी ईरान (Iran) के अधिकांश हिस्सों में उड़ान प्रतिबंध लागू हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी।
सड़क और शहरी विकास मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अखावन ने बताया कि अब ईरान के पूर्व, मध्य और पश्चिमी हिस्से के हवाई क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। पूर्वी हिस्से में घरेलू उड़ानों की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि तेहरान के मेहराबाद और इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों समेत उत्तर, दक्षिण और पश्चिम के हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित रहीं।


लोगों से अपील- आधिकारिक स्रोतों से ही उड़ानों की जानकारी लें
अखावन ने लोगों से अपील की है कि वे उत्तर, दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्र में स्थित हवाई अड्डों पर न जाएं। उन्होंने यात्रियों से कहा है कि वह सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही उड़ानों से जुड़ी जानकारी लें।

13 जून को इस्राइली हमले के बाद बंद किया था हवाई क्षेत्र
यह फैसला ईरान और इस्राइल के बीच 12 दिनों की लड़ाई के बाद हुए युद्धविराम के बाद लिया गया है। ईरान ने बुधवार को अपने पूर्वी हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया। इससे पहले, 13 जून को इस्राइल के हवाई हमलों के बाद ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। बाद में, ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल से जवाबी हमला किया था।

वर्तमान में मशहद और चाबहार हवाई अड्डे संचालित
इस समय पूर्वी ईरान का मशहद और दक्षिण-पूर्व का चाबहार हवाई अड्डा संचालित हैं। इस्राइल ने दावा किया था कि उसने संघर्ष के दौरान मशहद को निशाना बनाया था। बाकी हिस्सों में उड़ानें अगली सूचना तक स्थगित रहेंगी।

Share:

  • चारधाम यात्रा पर लगा ब्रेक : उत्तराखंड में तबाही के बीच रोक दी गई

    Sun Jun 29 , 2025
    देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बिगड़ते मौसम को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 24 घंटे के लिए रोक दी गई है. यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. साथ ही बारिश के अलर्ट को देखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved