
तेहरान। ईरान (Iran) ने शनिवार को एक व्यक्ति (Person) को फांसी (Execute) पर लटका दिया। अधिकारियों के अनुसार जिस व्यक्ति को फांसी पर लटकाया गया, उसे इजराइली खुफिया एजेंसी (Israeli Intelligence Agency) और सेना (Army) के लिए जासूसी (Espionage) करने का दोषी ठहराया गया था। इसके बाद उसे सरेआम फांसी पर लटका दिया गया। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।
ईरान की सरकारी टीवी के अनुसार जिस व्यक्ति को फांसी दी गई, उसकी पहचान अघील केशवरज़ के रूप में की गई है। ईरान के अनुसार उसका मोसाद के साथ “नजदीकी खुफिया सहयोग” था और उसने ईरानी सैन्य तथा सुरक्षा क्षेत्रों की तस्वीरें लीं थीं। इसके अलावा कई अन्य गुप्त और खुफिया जानकारियों को इजरायल के साथ शेयर किया था। बता दें कि केशवरज़ को मई में उत्तर-पश्चिमी शहर उर्मिया में एक सैन्य मुख्यालय की तस्वीरें लेते हुए गिरफ्तार किया गया था, जो राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (371 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved