img-fluid

ईरान का सीजफायर से इनकार, इजरायल से जारी रहेगा संघर्ष, बताया कब तक नहीं होगी बात

June 16, 2025

नई दिल्‍ली । ईरान और इजरायल (Iran and Israel) के बीच जारी संघर्ष के फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं। खबर है कि ईरान (Iran) ने सीजफायर (ceasefire) पर बातचीत से साफ इनकार कर दिया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। दोनों मुल्कों के बीच बीते तीन दिनों से हमलों का दौर जारी है। इधर, अमेरिका भी संघर्ष में इजरायल के साथ खड़ा नजर आ रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने मध्यस्थ देश कतर और ओमान को बता दिया है कि वह इजरायल के हमलों के बीच सीजफायर समझौता नहीं करेगा। एक अधिकरी ने गोपनीयता की शर्त पर एजेंसी से कहा, ‘ईरान ने कतर और ओमान के मध्यस्थ को सूचित कर दिया है कि इजरायल के हमलों के जवाब देने के बाद ही वह गंभीरता से समझौता करने पर बात करेगा।’

अधिकारी का कहना है कि ईरान ने ‘साफ कर दिया है कि वह हमले के बीच समझौता नहीं करेगा।’ शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया था, जिसमें उसके शीर्ष सैन्य अधिकारी की मौत हो गई थी और परमाणु ठिकानों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने भी इजरायल को कड़ा जवाब देने की कसम खाई है।


ऐक्शन में ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने के संबंध में इजरायल द्वारा अमेरिका के समक्ष प्रस्तुत की गई योजना को वीटो कर दिया। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। इजरायल ने हाल के दिनों में ट्रंप प्रशासन को सूचित किया कि उसने खामेनेई को मारने के लिए एक विश्वसनीय योजना बनाई है।

नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने इजरायली अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि ट्रंप इजरायल द्वारा यह कदम उठाए जाने के खिलाफ हैं।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के उद्देश्य से इजरायल के सैन्य अभियान को और भी व्यापक संघर्ष में बदलने से ट्रंप प्रशासन रोकना चाहता है और खामेनेई को मारने की योजना को एक ऐसे कदम के रूप में देखता है जो संघर्ष को और भड़काएगा तथा संभावित रूप से क्षेत्र को अस्थिर करेगा।

Share:

  • जब सद्दाम ने 600 तेल के कुओं में लगवा दी थी आग, जानिए कितना हुआ था नुकसान

    Mon Jun 16 , 2025
    कुवैत । इजरायल ने ईरान (Israel-Iran) के पारस गैस फील्ड फेज 14 की एक बड़ी रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक (Drone attack on refinery) कर दिया। ड्रोन हमले के बाद रिफाइनरी (Refinery) में भयंकर आग लग गई। चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा। ईरान की यह रिफाइनरी बेहद अहम मानी जाती है। आग लगने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved