
तेहरान । ईरान (Iran) के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) बंकर में छिपकर गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी हत्या की स्थिति में अपने तीन उत्तराधिकारियों (Successor) को नामित कर दिया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने तीन वरिष्ठ मौलवियों को नामित किया है, जो उनकी जगह ले सकते हैं। इनमें अलीरेजा अराफी अली असगर हेजाजी, हासिम हुसैनी बुशहरी, अली अकबर वेलायती के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई इस समय एक गहरे बंकर में छिपे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने आसपास के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी उनकी लोकेशन को ट्रैक न कर सके। यह जानकारी ईरान के तीन अधिकारियों ने दी, जो उनकी इमरजेंसी युद्ध योजना से जुड़े हैं।
खामेनेई का बेटा उत्तराधिकारी के तीन नामों में शामिल नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई का बेटा मोजतबा, जो एक मौलवी और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के करीबी भी हैं। अब तीन नामों में शामिल नहीं हैं, जबकि पहले उन्हें खामेनेई का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। ईरान के पूर्व रूढ़ीवादी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को भी 2024 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे जाने से पहले सबसे आगे चलने वाला उम्मीदवार माना जा रहा था।
अस्पताल पर हमला करने के लिए खामेनेई को जिम्मेदार ठहराया जाएगा: कैट्ज
शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता को अब और अस्तित्व में नहीं रहने दिया जा सकता। कैट्ज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान ने इस्राइल के एक अस्पताल पर मिसाइल हमला किया। कैट्ज ने कहा कि अस्पताल पर हमले के लिए खामेनेई को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
IDF ईरानी नेता को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा
उन्होंने कहा, ‘खामेनेई एक बंकर में छिपा हुआ है और इस्राइल के अस्पतालों और घरों पर मिसाइलें चला रहा है। ये युद्ध अपराध हैं और उसे इसके लिए सजा मिलनी चाहिए।’ उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस्राइल रक्षा बल (IDF) ईरानी नेता को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved