img-fluid

ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-फ्री सुविधा की निलंबित, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

November 18, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों (Indian passport holders) को मिल रही वीजा मुक्त यात्रा (Visa-free travel) की सुविधा निलंबित कर दिया है। ऐसे में 22 नवंबर से ईरान जाने वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा हासिल करना जरूरी होगा। ईरान ने यह कदम रोजगार (employment) के झूठे वादे या अन्य देशों में आगे यात्रा का आश्वासन देकर भारतीयों को धोखा दिए जाने की घटनाओं के बाद उठाया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार का ध्यान रोजगार के वादे या तीसरे देश की यात्रा का आश्वासन देकर भारतीय नागरिकों को ईरान में फुसलाए जाने की कई घटनाओं की ओर आकर्षित किया गया है।

ऐसी घटनाएं सामने आई हैं ईरान पहुंचने पर उनमें कुछ लोगों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। ईरान के इस कदम का उद्देश्य आपराधिक तत्वों की इस सुविधा के आगे दुरुपयोग करने से रोकना है। मंत्रालय ने कहा कि ईरान जाने के इच्छुक सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें ईरान के रास्ते तीसरे देशों में वीजा मुक्त यात्रा या आगे की यात्रा की पेशकश करने वाले एजेंटों से बचने की सलाह दी जाती है।


समझिए क्यों रोकी गई वीजा छूट?
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, हाल के दिनों में कई भारतीयों को फर्जी नौकरी देने, या दूसरे देशों में भेजने का झांसा देकर ईरान ले जाया जा रहा था। कुछ एजेंट यह कहते थे कि ईरान जाने के लिए वीजा नहीं चाहिए, इसलिए आसानी से यात्रा हो सकती है। लेकिन ईरान पहुंचने पर कई लोगों के साथ गंभीर धोखाधड़ी हुई। मंत्रालय ने बताया कि कुछ भारतीयों को वहां किडनैप कर लिया गया और उनके परिवारों से फिरौती मांगी गई। इन घटनाओं के कारण ईरान सरकार ने वीजा-मुक्त सुविधा को रोकने का फैसला लिया है ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

विदेश मंत्रालय ने दी सख्त चेतावनी
दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने भारतीय लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी एजेंट की बातों में न आएं, वीजा-फ्री यात्रा या ईरान के रास्ते किसी और देश में भेजने के दावे पर भरोसा न करें, नौकरी के नाम पर मिल रहे ऑफर को अच्छी तरह जांच लें। मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी भारतीय सतर्क रहें, क्योंकि ऐसे झूठे वादों के जरिए कई लोगों को धोखा देकर मुश्किल में डाला जा रहा है। इस तरह ईरान का यह कदम भारतीय नागरिकों को धोखाधड़ी और अपराध से बचाने के लिए उठाया गया है।

समझिए अब क्या बदला है?
गौरतलब है कि ईरान के इस फैसले के बाद 22 नवंबर से भारतीयों को ईरान जाने के लिए वीजा जरूरी होगा। ऐसे में ईरान के रास्ते किसी तीसरे देश में जाने वालों को भी वीजा लेना पड़ेगा। बिना वीजा यात्रा की सुविधा अब बंद है।

Share:

  • MP के गुना में बिहार चुनाव को लेकर बहस खूनी जंग में हुई तब्दील... मामाओं ने की भांजे की हत्या

    Tue Nov 18 , 2025
    गुना। बिहार विधानसभा के चुनाव (Bihar Assembly elections) के नतीजों (Results) में भाजपा (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) की प्रचंड जीत और महागठबंधन (Grand Alliance) की करारी हार के बाद अब वहां सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इन सबके बीच पटना से तकरीबन 1000 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved