img-fluid

Iran: तेहरान से लापता हुए तीन भारतीय नागरिक…., अपहरण का आरोप

May 29, 2025

तेहरान। ईरान (Iran) में तीन भारतीय नागरिकों (Three Indian Nationals) के लापता (missing) होने का मामला सामने आया है। उनके परिवार वालों ने अपहरण (kidnapping) का गंभीर आरोप लगाया है। भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईरानी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लापता व्यक्तियों की पहचान पंजाब के संगरूर के हुसनप्रीत सिंह, एसबीएस नगर के जसपाल सिंह और होशियारपुर के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों 1 मई को तेहरान पहुंचने के बाद से लापता हैं।


क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों भारतीय नागरिक पंजाब के एक एजेंट के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश में थे। एजेंट ने उन्हें दुबई-ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था और ईरान में ठहरने की व्यवस्था का आश्वासन दिया था। हालांकि, तेहरान पहुंचने के कुछ समय बाद ही तीनों का अपहरण कर लिया गया। परिवार वालों का दावा है कि उन्हें अपहरणकर्ताओं से वीडियो कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें पीड़ितों को रस्सियों से बंधा हुआ और उनके गले पर चाकू रखा हुआ दिखाया गया। इसके अलावा, परिवार को भेजे गए वीडियो और तस्वीरों में पीड़ितों के शरीर पर चोट और खरोंच के निशान दिखाई दिए।

हुसनप्रीत की मां ने बताया कि एजेंट ने उनसे पैसे लिए थे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बजाय अवैध रूप से ईरान भेजा गया, जिसे ‘डंकी रूट’ के नाम से जाना जाता है। परिवार ने अपहरणकर्ताओं द्वारा 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की बात भी कही है, जिसे पाकिस्तानी खातों में जमा करने को कहा गया है। परिवार का कहना है कि शुरूआती कुछ दिनों तक वे पीड़ितों से बात कर पाए, लेकिन 11 मई के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका।

भारतीय दूतावास और सरकार की कार्रवाई
तेहरान में भारतीय दूतावास ने इस मामले को तुरंत ईरानी अधिकारियों के सामने उठाया है। दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “तीन भारतीय नागरिकों के परिवार वालों ने सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद लापता हैं। दूतावास ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के साथ दृढ़ता से उठाया है और मांग की है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।” दूतावास ने यह भी कहा कि वह परिवार वालों को नियमित रूप से अपडेट कर रहा है।

पंजाब में एजेंट के खिलाफ शिकायत
परिवार ने होशियारपुर के उस एजेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसने तीनों को ईरान भेजा था। बताया जा रहा है कि यह एजेंट फरार है। परिवार ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार से भी मुलाकात की है, ताकि उनके परिजनों को सुरक्षित वापस लाने में मदद मिल सके।

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह घटना पिछले कुछ महीनों में ईरान में भारतीयों के लापता होने का दूसरा मामला है। इससे पहले, तीन अन्य भारतीयों के लापता होने की सूचना थी, जिनके परिवारों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था। इसके अलावा, हाल ही में नाइजर में पांच भारतीयों के अपहरण की खबर भी सामने आई थी। ये घटनाएं अवैध तस्करी और मानव व्यापार से जुड़े खतरों को उजागर करती हैं।

Share:

  • 200 फीट पर था एयर इंडिया का फ्लाइट, तभी कैंसिल करनी पड़ी लैंडिंग; बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । चेन्नई हवाई अड्डे(Chennai Airport) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा(Big accident) टल गया। सिंगापुर से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस(Air India Express) की फ्लाइट ने लैंडिंग(The flight landed) के ठीक पहले 200 फीट की ऊंचाई पर अपनी लैंडिंग रद्द कर दी। विमान में करीब 180 यात्री सवार थे और यह सुबह 10:15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved