img-fluid

अमेरिका मे शॉपिंग भी नहीं कर पाएंगे ईरानी राजनयिक? ट्रंप सरकार ने जारी कर दिए प्रतिबंध के आदेश

September 23, 2025

नई दिल्‍ली । डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump administration)ने अमेरिका(America) आने वाले ईरानी राजनयिकों(Iranian diplomats) और अधिकारियों की खरीदारी पर भी प्रतिबंध(Restrictions on shopping as well) लगा दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि न्यूयॉर्क आने वाले ईरानी अधिकारी बिना अनुमति कोस्टको जैसे स्टोर से सामान नहीं खरीद सकेंगे। बता दें कि ईरान के अधिकारी अमेरिका में इस तरह के स्टोर से खूब लग्जरी सामान खरीदते हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, हम ईरान के अधिकारियों को मनमाने तरीके से खरीदारी नहीं करने देंगे। एक तरफ ईरान की जानता गरीबी से जूझ रही है, उनके पास इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है, पीने को पानी नहीं है, बिजली नहीं है और दूसरी तरफ ईरान के मौलाना यहां आकर लग्जरी आइटम खरीदते हैं।


अमेरिकी प्रशासन को पता चला था कि ईरान के अधिकारियों ने इस तरह के होलसेल क्लब में मेंबरशिप ले रखी है और वे जमकर खरीदारी करते हैं। ईरानी अधिकारी घड़ियां, जूलरी, हैंडबेग, वॉलेट, परफ्यूम, तंबाकू, शराब और कारें सस्ती कीमतों में खरीदकर ईरान ले जाते हैं। हालांकि अमेरिका ने इसके लिए केवल ईरान को ही टैरगेट किया है। जानकारी के मुताबिक ईरानी डिप्लोमैट्स की पसंदीदा जगह कोस्टको है। यहां वे बड़ी मात्रा में सामान खरीदते हैं और आसानी से ईरान भिजवा देते हैं।

अमरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ईरान के लोगों के साथ खड़ा है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने ईरान से यूएन आने वाले डिप्लोमैट्स के वीजा पर भी प्रतिबंध लगा दिए थे।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों को खरीदारी के लिए सरकार के इजाजत लेनी होगी। इसके अलावा अगर ईरानी अधिकारी कहीं से भी 1000 डॉलर से ज्यादा का सामान या फिर 60 हजार डॉलर से ज्यादा की कार लेना चाहते हैं तो पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी।

बता दें कि यूएन की बैठक में शामिल होने के लिए भी अमेरिका ने कई देशों के राजनयिकों को वीजा नहीं दिया है। इसमें ईरान के अलावा फिलिस्तीनी प्रशासन भी शामिल है। इसके अलावा सुडान, जिम्बॉब्वे और ब्राजीली के अधिकारियों को भी वीजा नहीं दिया गया है।

Share:

  • Top 10 Actors की लिस्ट, शाहरुख तीसरे, सलमान आठवें पर तो एक्टर ने किया टॉप

    Tue Sep 23 , 2025
    मुंबई। Top 10 Actors-अप्रैल 2025 की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं। वहीं सलमान खान का नाम आठवें पर है। अक्षय कुमार, शाहरुख खान ऑरमैक्स ने अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा लाइमलाइट चुराने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। आइए आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved