img-fluid

दिल्ली से पहले कल इस्लामाबाद पहुंचेंगे ईरानी विदेश मंत्री, पहलगाम तनाव के बीच अहम दौरा

May 04, 2025

नई दिल्ली। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची सोमवार को एक दिन के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अराघची अपने भारत दौरे से पहले पाकिस्तान में अहम मुलाकातें करेंगे। यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा हुआ है।

एक पाकिस्तानी अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अब्बास अराघची के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। वे पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान और ईरान के आपसी रिश्तों के साथ-साथ क्षेत्रीय हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा होगी।


ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बाघई ने बताया कि विदेश मंत्री अब्बास अराघची पाकिस्तान और भारत की यात्रा कर रहे हैं ताकि क्षेत्रीय देशों से सलाह-मशविरा किया जा सके। पाकिस्तान में वे कई बड़े अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। चर्चा का मुख्य विषय दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करना और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय हालात पर विचार करना होगा। बाघई ने यह भी पुष्टि की कि ईरानी विदेश मंत्री इस हफ्ते के अंत में भारत की आधिकारिक यात्रा पर भी जाएंगे।

अब्बास अराघची का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा बताया जा रहा है। इस हमले के तीन दिन बाद अब्बास अराघची ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद करने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि ईरान इस कठिन समय में दोनों देशों के बीच बेहतर समझ बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा भी की थी।

Share:

  • CM मोहन यादव ने लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग का किया शिलान्यास

    Sun May 4 , 2025
    जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने रविवार (4 मई) को जबलपुर में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सूर्य कांत, जस्टिस जे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved