
नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच सात दिनों से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं. एक तरफ इजरायल तेहरान के अलग-अलग हिस्सों में एयर स्ट्राइक कर रहा है और उसके न्यूक्लियर ठिकानों को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है, तो दूसरी तरफ ईरान इजरायल पर लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें (missile) दाग रहा है. अब इन दो मुल्कों के बीच संघर्ष में अमेरिका की एंट्री होने वाली है.
ईरान में घुसे इजरायल के 40 लड़ाकू विमान, अराक रिएक्टर पर की बमबारी
इजरायल रक्षा बलों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को तेहरान समेत अन्य इलाकों में भीषण बमबारी की. आईडीएफ ने बताया कि उन्होंने ईरान के अराक परमाणु रिएक्टर को भी निशाना बनाया है.आईडीएफ ने कहा कि खुफिया विभाग के सटीक इनपुट के बाद हमारे 40 लड़ाकू विमानों ने 100 से ज्यादा गोला-बारूद के साथ तेहरान समेत अन्य क्षेत्रों में ईरान के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया. आईडीएफ ने ईरान के अराक क्षेत्र में परमाणु रिएक्टर पर हमला किया, जिसमें रिएक्टर को सील करने वाली संरचना भी शामिल थी जो प्लूटोनियम प्रोडक्शन में एक मुख्य घटक है.
ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइल
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 7वें दिन जारी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं हैं. फार्स न्यूज ने गुरुवार को बताया कि ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगन और होलोन को निशाना बनाकर 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. इस ईरान हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले ईरान ने इजरायल के कई इलाकों में ड्रोन से हमला किया.
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने ट्रंप को फोन कर किया धन्यवाद
ईरान-इजरायल का संघर्ष सातवें दिन भी जारी है. इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, इजरायल के महान दोस्त अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का हमारे साथ खड़े होने, समर्थन देने, इजरायल की रक्षा करने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लगातार अमेरिका से बात कर रहे हैं. हमने कल रात को भी ट्रंप से बात की है. हमारी बहुत गर्मजोशी से बातचीत हुई. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने इजरायल राज्य के लिए दो मौजूदा खतरों को खत्म करने के लिए इस ऑपरेशन की शुरुआत की है. हम इन खतरों को खत्म करने की दिशा में आगे कदम बढ़ रहे हैं. हमने तेहरान के स्पेस पर कब्जा कर लिया है. हम अयातुल्ला शासन पर जबरदस्त ताकत से हमला कर रहे हैं. हम परमाणु हथियारों, मिसाइलों, मुख्यालयों, शासन के प्रतीकों पर हमला कर रहे हैं.
अराक रिएक्टर के आसपास इजरायल की भारी बमबारी
इजरायली रक्षा बलों ने अब सेंट्रल ईरान के अराक और खोंडब रिएक्टर के आसपास हमले शुरू कर दिए है. शुक्रवार सुबह इस इलाके में भारी बमबारी के बाद आईडीएफ ने इलाके में रहने वाले लोगों को पूरा इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. आईडीएफ ने फारसी भाषा में दिए गए बयान में कहा है कि आईडीएफ इस क्षेत्र में ईरानी सैन्य ढांचे के खिलाफ काम कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved