img-fluid

ईरानी मिसाइलों ने सेंट्रल इजरायल को बनाया निशाना, सेकेंडों में जमींदोज हो गईं इमारतें, 29 घायल

June 16, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान ने कहा है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर (ceasefire) पर बात नहीं करेगा. इजरायल के हमले में अब तक कुल ईरान के 224 नागरिकों की मौत हुई है. वहीं, ईरान के हमलों में करीब 10 इज़रायली नागरिक मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

सोमवार सुबह ईरान ने तेल अवीव पर मिसाइलों की बौछार की, जिससे पूरे शहर में सायरन बजने लगे. जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. इसी बीच मैगन डेविड एडोम ने बताया कि सेंट्रल इजराइल में मिसाइल में घायल हुए 29 लोगों को ले जाया गया है. एमडीए ने बताया कि इनमें से तीन की हालत थोड़ी गंभीर है और 26 को हल्की चोटें आई हैं. घायलों में एक 10 वर्षीय लड़का भी शामिल है.


13 जून को ईरान के खिलाफ इजरायल के द्वारा ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ लॉन्च किए जाने के बाद दोनों देश लामबंद हैं. ईरान में 170 से ज्यादा जगहों और 720 सैन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बनाते हुए इजरायल ने हमला किया. ईरान के टॉप अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों सहित 14 सीनियर अधिकारी मारे जा चुके हैं. ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलों और 100 ड्रोनों से इजरायल को निशाना बनाया. इसके साथ ही तेल अवीव और यरुशलम सहित सैन्य और नागरिकों वाली जगहों पर पर हमले किए. अब तक दोनों देशों की तरफ से कई दौर के हमले किए जा चुके हैं. इज़रायल और ईरान के बीच संघर्ष रातों-रात तेज हो गया.

दोनों देशों के नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लड़ाई जारी रहेगी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लगातार हमले करने की कसम खाई है और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने बड़ा जवाब देने का वादा किया है. ईरान ने कहा है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर पर बात नहीं करेगा. इजरायली हमलों में ईरान में 224 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है.

इजरायली स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमलों में कई लोगों घायल हुए हैं. हमले में 12 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य दस लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. घायलों में एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.

मैगन डेविड एडोम ने कहा कि हमले में अन्य घायलों की जांच की जा रही है. हमले के बाद पहले प्रतिक्रिया देने वालों का कहना है कि मिसाइल के हमले से सेंट्रल इजराइल में कम से कम दो आवासीय इमारतों को नुकसान हुआ है. तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर ने बताया कि ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों के नए हमले के बाद चार लोग अस्पताल पहुंचे थे, जिनको हल्की चोटें आई हैं.

आईडीएफ होम फ्रंट कमान का कहना है कि ईरान के ताजा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद नागरिकों को अब बम शिविरों में रहने की जरूरत नहीं है. इसी बीच मैगन डेविड एडोम ने कहा कि सेंट्रल इजराइल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के प्रभाव में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

MDA ने कहा कि वह अन्य घायलों का पता लगाने के लिए घटनास्थलों की जांच कर रहे हैं. साथ ही फायर और बचाव सेवा ने कहा कि वह सेंट्रल इजरायल में हमले से भड़की आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा हाइफा क्षेत्र में मिसाइल से नुकसान होने की जानकारी मिली है, लेकिन किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

इजरायल और ईरान के बीच तीसरे दिन भी हमले जारी हैं. इन हमलों में 230 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि 1,277 लोग घायल हुए हैं. इसी बीच IDF होम फ्रंट कमान का कहना है कि ईरान के ताजा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद अब नागरिकों को बम शेल्टर होम्स में रहने की जरूरत नहीं है.

Share:

  • ब्रिटेन के फाइटर जेट की भारत में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, तिरुवनंतपुरम में हुआ लैंड

    Mon Jun 16 , 2025
    तिरुवनंतपुरम। ब्रिटेन के एक फाइटर जेट (British fighter jet) ने भारत (India) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) की है। यह विमान तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram International Airport) पर लैंड हुआ है। बताया जाता है कि इस फाइटर जेट में ईंधन काफी कम हो गया था। इसलिए किसी आपात स्थिति से बचने के लिए जेट को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved