तेहरान। ईरान के सांसद कासेम रवांबख्श (MP Qasem Ravanbakhsh) ने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिकी सैनिकों के लिए ताबूतों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने का आदेश देना चाहिए। कोम प्रांत के प्रतिनिधि रवांबख्श ने अमेरिका के सुरक्षा बलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप को क्षेत्र में तैनात अमेरिकी सैनिकों के शवों को वापस लाने के लिए ताबूत बनाने वाली कंपनियों से तुरंत उत्पादन शुरू करवाना चाहिए।
ईरानी नेता का यह बयान ट्रंप के रविवार को ट्रुथ सोशल पर किए गए ऐलान के बाद आया, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि अमेरिकी बलों ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर टारगेटेड हमले किए। डोनाल्ड ट्रंप ने संक्षिप्त राष्ट्रीय संबोधन में दावा किया कि इस ऑपरेशन ने ईरान के परमाणु संवर्धन बुनियादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया। साथ ही, परमाणु हथियार विकसित करने के उसके प्रयासों को विफल कर दिया। हालांकि, रवांबख्श ने ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए फोर्डो सुविधा को हुए नुकसान की मात्रा पर सवाल उठाया, जो यूरेनियम संवर्धन का अहम स्थल माना जाता है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी अमेरिकी हवाई हमलों की निंदा की। उन्होंने इसे आपराधिक कृत्य और युद्ध अपराध करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका को अपने कार्यों के लिए हमेशा के लिए नतीजे भुगतने होंगे। इस बीच, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने स्टेट टेलीविजन पर प्रसारित बयान में यूएस को खेदजनक जवाब की उम्मीद करने की चेतावनी दी। रवांबख्श ने न्यूज एजेंसी से कहा कि फोर्डो की भूमिगत सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह विश्वास होना चाहिए कि ईरान का परमाणु ज्ञान बरकरार है और इसे अपराधों से नष्ट नहीं किया जा सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved