तेहरान । ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कोरोना वायरस के कारण देश के बिगड़ते हालात को लेकर अमेरिका पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ कोरोना काल में ईरान की मदद न करने को लेकर अपने मित्र देशों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई.
तेहरान में एक कार्यक्रम में रुहानी ने कहा कि हमारे मित्र देशों को अमेरिकी प्रतिबंधों को छोड़कर हमारा साथ देना चाहिए. अमेरिका को भी इस वक्त थोड़ी इंसानियत दिखानी चाहिए. रुहानी ने कहा कि पिछले महीनों में जब से कोरोनोवायरस हमारे देश में आया था, कोई भी हमारी मदद के लिए नहीं आया. अगर अमेरिका के पास थोड़ी भी इंसानियत या दिमाग है तो उसे इस स्वास्थ्य आपातकाल के दौर में हमारे ऊपर से प्रतिबंधों को एक साल के लिए हटाने की पेशकश करना चाहिए था लेकिन अमेरिका बाकी चीजों की तुलना में कहीं अधिक हृदयहीन और दुष्ट है.
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने हमारे ऊपर से प्रतिबंधों को हटाने की जगह पर पिछले 7 महीनों में कई नए प्रतिबंध लगाए हैं. एक भी मित्र देश ने हमसे यह नहीं कहा कि कोरोनोवायरस और कठिनाई के इस समय में और मानवता के लिए हम अमेरिका के सामने खड़े होंगे और ईरान के साथ प्रतिशोध की धमकियों के बावजूद व्यापार करेंगे.
बतादें कि अमेरिका ने 2015 में ईरान के साथ किए गए परमाणु समझौते को तोड़ दिया था. इसके बाद ईरान के ऊपर कई प्रतिबंध लगा दिए गए. इससे कोरोना काल में ईरान की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है. उधर अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. इस कारण कोई भी देश सीधे ईरान से व्यापार नहीं कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved