img-fluid

ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान पाकिस्तान के दौरे पर, नवाज शरीफ-मरियम नवाज ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

August 03, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) के राष्ट्रपति (President) मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) शनिवार, 2 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं. यह उनकी राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान की पहली यात्रा है. पेजेश्कियान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर इस दौरे पर आए हैं. लाहौर के अल्लामा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के नेता नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने एयरपोर्ट पर खुद उनका स्वागत किया. लाहौर में राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि अल्लामा इकबाल की मजार पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने गेस्ट बुक में एक संदेश भी लिखा.


इसके बाद राष्ट्रपति पेजेश्कियान इस्लामाबाद रवाना हुए, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति पेजेश्कियान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची, वरिष्ठ मंत्री और अन्य उच्च अधिकारी शामिल हैं.

अपनी यात्रा के दौरान, ईरानी राष्ट्रपति पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.

इससे पहले मई महीने में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ईरान की यात्रा पर गए थे, जो दोनों देशों के बीच संवाद को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना गया था.

Share:

  • Vice President Election: कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? शशि थरूर ने दिया ये जवाब

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) के अगले उपराष्ट्रपति(Vice President) का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। यह घोषणा निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को की गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन मंडल का गठन पूरा हो चुका है। इस बीच कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved